Jaipur Crime News:जयपुर के बाल सुधार गृह से 12 फरवरी को फरार हुए बाल अपचारियों ने 29 फरवरी को रोहतक में एक व्यापारी सचिन मुंजाल को 12 राउंड फायर कर मार डाला. हत्या के पीछे लॉरेंस और उसके गुर्गे का हाथ होने के बाद पुलिस की चिंता बढ़ गई है.
Trending Photos
Jaipur Crime News:जयपुर के बाल सुधार गृह से 12 फरवरी को फरार हुए बाल अपचारियों ने 29 फरवरी को रोहतक में एक व्यापारी सचिन मुंजाल को 12 राउंड फायर कर मार डाला. जहां जयपुर पुलिस फरार बाल अपचारियों को ढूंढने में लगी थी, तो वहीं दूसरी ओर बाल अपचारी रोहतक में बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंच चुके थे.
रोहतक पुलिस पहले इस हत्याकांड के पीछे कोई पुरानी रंजिश मान रही थी, लेकिन हत्या के पीछे लॉरेंस और उसके गुर्गे का हाथ होने के बाद पुलिस की चिंता बढ़ गई है. जांच में पता चला है कि यह बाल अपचारी लॉरेंस से मिलने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और इसका फायदा उठा लॉरेंस भी इन्हें एक सिपाही की तरह तैयार कर रहा है.
रोहतक में हुए व्यापारी के इस हत्याकांड के बाद सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो ने सभी राज्यों की पुलिस को एक नोट जारी कर बाल सुधार गृह में बंद बाल अपचारियों की सूची तैयार कर गृह विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी राज्यों की पुलिस को बाल सुधार गृह और उसकी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो के नोट को अब देश की हर राज्य की पुलिस बड़ी गम्भीरता से ले रही है.
रोहतक में हुए हत्याकांड की घटना के बाद जयपुर पुलिस ने सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा में 15 पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं. जहां पहले निजी गार्ड बाल सुधार गृह की सुरक्षा में तैनात थे तो वहीं अब जयपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखेगी. वहीं यह बात एकदम साफ हो चुकी है कि लॉरेंस ने पहले एक नाबालिग को अपनी गैंग का सदस्य बनाया.
उसे सदस्य बनाकर जयपुर के जी क्लब पर फायरिंग करवाई. फिर पकड़े जाने पर लॉरेंस और रोहित गोदारा से उस बाल अपचारी को मैसेज करा बाल सुधार गृह में बंद अन्य बाल अपचारियों को गैंग के साथ जोड़ने का टास्क दिया. इसके बाद बाल अपचारी लॉरेंस के लिए काम करने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद तय समय में 22 बाल अपचारी लॉरेंस के गुर्गे के साथ बाल सुधार गृह से फरार हो गए.
सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार लॉरेंस की गैंग में पहले बाल अपचारी कम थे लेकिन कुछ समय से लॉरेंस इनका ज्यादा इस्तेमाल करने लगा है. अपने गुर्गों के रूप में बाल अपचारियों को लॉरेंस एक सिपाही की तरह तैयार करता है. लॉरेंस से मिलने और उस से बात करने के लिए ये बाल अपचारी कुछ भी कर सकते हैं.
यही कारण है कि सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो ने देश के सभी राज्यों की पुलिस को एक लैटर जारी कर बाल सुधार गृह और उस में बंद बाल अपचारियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें:Mahashivratri 2024:नईनाथ धाम में गूंजा हर-हर महादेव,लाखों श्रद्धालु ने भोलेनाथ के किए दर्शन