sikar news: रलावता टोलबूथ पर फायरिंग का मामला, चार युवकों सहित एक युवती गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1787122

sikar news: रलावता टोलबूथ पर फायरिंग का मामला, चार युवकों सहित एक युवती गिरफ्तार

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर रलावता टोल पर सुबह बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग मामलें में पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए चार आरोपियों सहित एक युवती को गिरफ्तार किया है.मामलें की जानकारी के अनुसार रलावता टोल से हरियाणा जाते समय टोल नहीं देने की बात को लेकर मारूति कार स्वीफ्ट डिजायर कार्य

sikar news: रलावता टोलबूथ पर फायरिंग का मामला, चार युवकों सहित एक युवती गिरफ्तार

Sikar news: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर रलावता टोल पर सुबह बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग मामलें में पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए चार आरोपियों सहित एक युवती को गिरफ्तार किया है.मामलें की जानकारी के अनुसार रलावता टोल से हरियाणा जाते समय टोल नहीं देने की बात को लेकर मारूति कार स्वीफ्ट डिजायर कार्य में सवार बदमाशों का टोलकर्मियों से झगड़ा हो गया.मामला इतना बढ़ा कि युवकों ने फायरिंग कर डाली और गोली सीधे पास ही खड़े टोलकर्मी के सीने में जाकर लग गई.युवकों के साथ एक युवती भी गाड़ी में सवार थी.फायरिंग की घटना के बाद पांचों आरोपी भाग गए थे. 

पूरे प्रकरण का खुलासा रींगस डिप्टी महावीर मीणा ने किया.थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि हरियाणा रोहतक के बनियाणी निवासी अमन राजपूत,रोहतक निवासी सुमित शर्मा,हरियाणा के सोनीपत निवासी रवि जाट,हिसार के बडाला निवासी सोनू जाट तथा रोहतक निवासी स्नेहा पंजाबी को बापर्दा गिरफ्तार किया है.युवती समेत चार लड़के जाट कॉलेज रोहतक में फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं.वहीं आरोपी सोनू खिलाड़ी है.पुलिस ने बताया कि पिस्टल सुमित की थी तथा अमन ने फायरिंग की थी.मामले की जानकारी के अनुसार पांचों दोस्त स्विफ्ट कार से सोमवार शाम को खाटूश्यामजी घूमने आए थे और होटल में रुके थे.  

खाटू से ही मंगलवार रात को रोहतक के लिए वापस निकले थे.रास्ते में रींगस-खाटू रोड के टोल पर टोल नहीं देने की बात पर टोलकर्मियों से झगड़ने लगे.ड्राइवर आर्मी का कार्ड दिखाकर बिना टोल दिए कार को निकालकर ले गया.नीमकाथाना रोड पर रलावता टोल पर भी टोल के रुपए दिए बिना ही निकल रहे थे.इस दौरान आगे चल रहा टैंपो रुकने से टोलकर्मियों ने युवकों को पकड़ लिया.इस पर कार सवार दोस्तों ने टोलकर्मियों से झगड़ा किया।कहासुनी के बाद युवकों ने कार की डिग्गी से लाठियां निकालकर मारपीट करना शुरू कर दिया.युवक अमन कार से एक युवक पिस्टल लेकर आया और फायरिंग कर दी.जिससे गोली टोलकर्मी ललित कुमार मीणा के सीने में जाकर लगी और युवक भाग गए.टोलकर्मियों की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी की.

यह भी पढ़े-  भरतपुर: कुलदीप जघीना हत्याकांड, 7 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

Trending news