Sikar news today: सीकर जिले में दातारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांटिया गांव में अवैध रूप से क्रेशर मशीनों पर किए जा रहे अवैध ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच भगवान सहाय ढाका के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Sikar news: राजस्थान के सीकर जिले में दातारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांटिया गांव में अवैध रूप से क्रेशर मशीनों पर किए जा रहे अवैध ब्लास्टिंग को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच भगवान सहाय ढाका के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए पत्थरों एवं कंक्रीट से भरे ओवरलोड डंपरों को रोक कर धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जता रहे हैं. सरपंच भगवान सहाय ढाका के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं व पुरुष विरोध जताते हुए क्रेशर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जानकारी देते हुए सरपंच भगवान सहाय ढाका ने बताया कि कांटियां गांव में संचालित क्रेशरों में नियम विरुद्ध बारूद की ब्लास्टिंग करके कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि ब्लास्टिंग के तेज धमाके के कारण आसपास के दर्जनों मकानों में दरारे आ चुकी हैं तो कई मकानों की छत की पट्टियां हिल चुकी है. वहीं उन्होंने बताया कि बारूद के तेज धमाके के कारण कई पालतू मवेशी भी मर चुके हैं. ग्रामीणों ने कई बार क्रेशर संचालकों को नियमानुसार साइलेंट ब्लास्टिंग करने का आग्रह किया लेकिन उसके बावजूद अपनी हठधर्मिता के चलते क्रेशर संचालक बड़े ब्लास्टिंग करके पत्थर तोड़ रहे हैं.
सरपंच ने बताया कि कई बार माइनिंग विभाग के अधिकारियों को भी उक्त समस्या के बारे में अवगत करा दिया लेकिन इसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ और आज मजबूरन ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है, और जब तक क्रेशर संचालकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक विरोध जारी रहेगा. विरोध प्रदर्शन की सूचना के बाद मौके पर जीण माता थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से समझाइश की लेकिन अभी तक ग्रामीणों द्वारा धरना समाप्त नहीं किया गया है. मौके पर माइनिंग विभाग की टीम को बुलाया गया है और समस्या का निस्तारण करने की मांग की जा रही है.