Sikar news In hindi: कुख्यात बावरिया गैंग के 2 शातिर बदमाश चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे. लुहारवास निवासी धुडाराम उर्फ हाण्डा व भुरानपुरा निवासी राजेश उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने वार्ड न 5 में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
Trending Photos
Sikar news In hindi: सीकर जिले के नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में बावरिया गैंग के कुख्यात दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.कोतवाली थाना अधिकारी भंवर लाल कुमावत ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 5 में स्थित 77 नंबर फाटक के पास कपूर चंद मिश्रा के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.
परिवार उस रात को एक शादी में गया हुआ था, जिसमे पीछे से चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और घर में रखा सोने चांदी के जेवर व नगदी पर हाथ साफ कर लिया.पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया.
जिस पर विशेष टीम का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार व सूचना तंत्रों से मिली जानकारी पर बावरिया गैंग के धुड़ाराम उर्फ हाण्डा निवासी डुगरी बाबाजी मन्दिर के पास नई गंगा लुहारवास व राजेश उर्फ राजु उर्फ भोडा निवासी तेजाजी भुरानपुरा जयपुर ग्रामीण को प्रोडक्सन वारंट पर गिरफ्तार किया.
पूर्व में दो मुख्य आरोपी राजेन्द्र उर्फ सुभाष उर्फ कान्चया व शंकर उर्फ शकरिया उर्फ गोल्या उर्फ कजोड़ को गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई थानों में मामले दर्ज हैं फ़िलहाल कोतवाली पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और भी कई वारदात खुलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- मुंबई दिल्ली एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का कहर, एक पल की झपकी पड़ गई भारी, 5 लोग ट्रॉमा सेंटर में भर्ती