Dungarpur News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव, 10 उम्मीदवारों का भाग्य कल ईवीएम में होगा कैद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2510891

Dungarpur News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव, 10 उम्मीदवारों का भाग्य कल ईवीएम में होगा कैद

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए कल 13 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए आज मंगलवार को फाइनल ट्रेनिंग के बाद मतदान दलों को सुरक्षा के बीच रवाना कर दिया गया.

Dungarpur News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव,  10 उम्मीदवारों का भाग्य कल ईवीएम में होगा कैद

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए कल 13 नवंबर को मतदान होगा. इसके लिए आज मंगलवार को फाइनल ट्रेनिंग के बाद मतदान दलों को सुरक्षा के बीच रवाना कर दिया गया. 251 मतदान दलों के साथ 2000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. 

कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मतदानकर्मियों को निष्पक्ष रूप से मतदान करवाने के निर्देश दिए। वही मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की है. चौरासी विधानसभा उपचुनाव के लिए डूंगरपुर के श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय से मतदान दलों की रवानगी की गई. चौरासी में कल 13 नवंबर को मतदान होगा.

इसके लिए चोरासी विधानसभा क्षेत्र में कुल 251 मतदान केंद्र बनाए गए है. इसके 8 महिला, 8 युवा, 1 दिव्यांग ओर 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाए है. जहां 2 लाख 55 हजार 375 मतदाता अपना वोट डालेंगे. मतदान को लेकर 251 मतदान दलों को आज मंगलवार को कॉलेज मैदान में आखरी प्रशिक्षण दिया गया. 

जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह, ऑब्जर्वर के सानिध्य में मतदान प्रशिक्षकों की ओर से आखिरी प्रशिक्षण दिया. मतदान दलों को मतदान के दौरान निर्वाचन विभाग की गाइड लाइन का पालन करने के लिए भी निर्देश दिए गए. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने शांतिपूर्ण ओर निष्पक्ष मतदान के लिए सभी मतदान दलों को निर्देश दिए.

एसपी मोनिका सेन, एएसपी अशोक कुमार ने सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों ओर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को निर्देश दिए. चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 103 में संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए है. सभी मतदान केंद्रों पर 2 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है. संवेदनशील केंद्रों पर सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे.

Trending news