Sikar: श्रीमाधोपुर में 7 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क, दीपेंद्र सिंह शेखावत ने किया शिलान्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1741793

Sikar: श्रीमाधोपुर में 7 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क, दीपेंद्र सिंह शेखावत ने किया शिलान्यास

Sikar News: सीकर के श्रीमाधोपुर में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का हुआ शिलान्यास,विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने किया शिलान्यास, झाड़ली में सरकारी अस्पताल के बाहर किया 7 करोड़ 60 लाख 64 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास,

 

Sikar: श्रीमाधोपुर में 7 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनेगी सड़क, दीपेंद्र सिंह शेखावत ने किया शिलान्यास

 Sikar News: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्रीय विधायक तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत आज इलाके में दौरे पर रहे. इस दौरान शेखावत झाड़ली में करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.क्षेत्रीय विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शेखावत ने झाड़ली राजकीय अस्पताल के बाहर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क की अनावरण पट्टिका का फीता काटकर शिलान्यास किया. 

कोई कमी नहीं छोड़ी है 

क्षेत्रीय विधायक आज मौसम खराब होने के कारण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 घंटे देरी से पहुंचे. विधायक का झाड़ली पहुंचने पर श्रीमाधोपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व थोई सरपंच राम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने फूल माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस दौरान शेखावत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इलाके में पहले भी विकास के कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ी है और आगे भी नहीं छोड़ेंगे.

 सड़क का शिलान्यास किया

विकास के कार्यों में सदैव आगे होकर कार्य किए हैं और करते रहेंगे. विधायक शेखावत ने आज झाड़ली में 7 करोड़ 60 लाख 64 हजार की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. यह राजमार्ग बामरडा जोहड़े से वाया झाडली होते हुए हरदासका बास को जोड़ेगा. जिसकी कुल लम्बाई 10.5 किलोमीटर होगी. इस दौरान अजीतगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद स्वामी सहित काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमोद जैन एवं ग्रामीण मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- क्या ये दुनिया की सबसे बड़ी हाईवे डकैती है? आखिर कहां गायब हुए 88 हजार करोड़ के बैंक नोट

 

Trending news