सीकर: तीन दिवसीय 37वीं राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का हुआ विधिवत शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1416799

सीकर: तीन दिवसीय 37वीं राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का हुआ विधिवत शुभारंभ

तीन दिवसीय चैंपियनशिप का समापन समारोह 31 अक्टूबर को शाम को पारितोषिक वितरण के साथ होगा. चैंपियनशिप के बाद 12 खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप के लिए आगे भेजा जाएगा. 

सीकर: तीन दिवसीय 37वीं राज्यस्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का हुआ विधिवत शुभारंभ

Sikar: राजस्थान के सीकर मे 37वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का विधिवत शुभारंभ सीकर जिला मुख्यालय के एसके स्कूल ग्राउंड में दूधिया रोशनी में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक राजेंद्र पारीक, पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप व नगर परिषद सभापति खां सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे. प्रतियोगिता में प्रदेश के 33 जिलों के 66 टीमें भाग लेंगी. चैंपियनशिप में करीब 1 हजार बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. 

तीन दिवसीय चैंपियनशिप का समापन समारोह 31 अक्टूबर को शाम को पारितोषिक वितरण के साथ होगा. चैंपियनशिप के बाद 12 खिलाड़ियों को नेशनल चैंपियनशिप के लिए आगे भेजा जाएगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री का मुख्य विजन प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है. 

यह भी पढ़ेंः अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी की कुछ अनदेखी फोटोज हुई वायरल, बेस्ट फ्रेंड के साथ आईं नजर

इसके लिए मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों ग्रामीण ओलंपिक करवाएं और अब आगे शहरी क्षेत्र में भी ओलंपिक का आयोजन कर खिलाड़ियों को तराशकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजने का प्रयास किया जाए. मुख्यमंत्री गहलोत की मंशा है कि गांव और शहरों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका देना है, जिससे वह आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. 

Trending news