Sikar weather update: तेज हवाओं से कांपे सीकर वाले, ठंड से किटकिटाए लोगों के दांत, अलाव बना सहारा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1489334

Sikar weather update: तेज हवाओं से कांपे सीकर वाले, ठंड से किटकिटाए लोगों के दांत, अलाव बना सहारा

Sikar weather update: राजस्थान के सीकर जिले में तापमान में लगातार उतार चढ़ाव चल रहा है, लेकिन सर्दी का असर जारी है. आज फतेहपुर में तापमान 1.9 डिग्री रहा और बावजूद इसके सर्दी का आलम बना रहा. सर्दी से बचने के लिए लोग जतन करते रहे और हवाओं की दिशा बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. 

 

Sikar weather update: तेज हवाओं से कांपे सीकर वाले, ठंड से किटकिटाए लोगों के दांत, अलाव बना सहारा

Sikar weather update: राजस्थान के सीकर जिले में तापमान में लगातार उतार चढ़ाव चल रहा है, लेकिन सर्दी का असर जारी है. आज फतेहपुर में तापमान 1.9 डिग्री रहा और बावजूद इसके सर्दी का आलम बना रहा. सर्दी से बचने के लिए लोग जतन करते रहे और हवाओं की दिशा बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. 

जहां कल फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन हवाओं की दिशा बदलने के कारण तापमान में 1.9 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. वहीं पिछले 4 दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज होने से सर्दी के तेवर तीखे हो गए है. सीकर के फतेहपुर में आज का तापमान 1.9 डिग्री दर्ज किया गया. सीकर जिले में सर्दी का असर तेज होने लगा है और सर्वाधिक सर्दी का असर फतेहपुर इलाके में है. गिरते तापमान के चलते सर्दी के तेवर तेज हो गए हैं और सर्दी बढ़ने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. 

लोगों की सुबह सड़कों पर आवाजाही कम नजर आ रही है और लोग सर्दी से बचने के जतन करते देखे जा सकते हैं. चाय की दुकान अन्य स्थानों पर अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन करते देखे जा सकते हैं और खेतों में फसलों पर ओस की बूंदे भी देखी जा सकती हैं. हालांकि दिन में धूप रहने के कारण सर्दी का असर कम होता है, तो शाम होते ही सर्दी का असर बढ़ने लगता है. सर्दी से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है और देरी से लोग घरों से बाहर निकल रहे है, लोगों को अलाव का सहारा लेते भी देखा जा सकता है. 

कृषि अनुसंधान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का असर बढ़ने के आसार है. कृषि और मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब तक ठंडी हवाएं आ रही थी और नॉर्थ-ईस्ट से जो ठंडी हो, यदि उसके चलते तापमान में गिरावट हो रही थी लेकिन अब जो हवाई आ रही हैं, लेकिन कल से हवाओं की दिशा बदल गई है और अब हवाएं साउथ ईस्ट की दिशा होने के चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि मौसम सर्दी का है और हवाओं की दिशा बदलने के चलते तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन सर्दी का असर भी रहेगा.

यह भी पढ़ें - राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे होने पर वसुंधरा राजे ने दी '0' मार्किंग, कहा- झगड़ों से फुर्सत नहीं

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि जिन किसानों ने सब्जियां और फसल खेतों में सब्जियां मटर, गाजर, मूली, गोभी और फसलों में गेहूं, जो, सरसों खेत में उगा रखी है वह अपनी खेत की मेड के पास पुलाव जलाएं जिससे वहां आसपास का तापमान में बढ़ोतरी हो, जिससे फसलों को लाभ मिलेगा.

खबरें और भी हैं...

अशुभ होता है किचन के नल से पानी का टपकना, घरवालों पर टूट पड़ती हैं ये मुसीबतें!

प्रतापगढ़ में नशे में टल्ली कार चालक ने मचाई दहशत, रौंद डाले सड़क किनारे चल रहे कई राहगीर

Horoscope 17 December: अपनों से सतर्क रहें मिथुन, सिंह और मीन राशि के लोग, मकर करेंगे रोमांस, जानें राशिफल

Trending news