अनूपगढ़ में चोर पार्षद के घर से 35 लाख रुपये के जेवर और नगदी चुराकर हुए फरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2555718

अनूपगढ़ में चोर पार्षद के घर से 35 लाख रुपये के जेवर और नगदी चुराकर हुए फरार

अनूपगढ़ में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब चोर बंद पड़े घरों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं. ऐसा ही मामला शहर के वार्ड नंबर 33 के पार्षद कुमार गौरव के घर का सामने आया है.

Rajasthan Crime

Anupgarh News: राजस्थान के अनूपगढ़ में चोरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि अब चोर बंद पड़े घरों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं. ऐसा ही मामला शहर के वार्ड नंबर 33 के पार्षद कुमार गौरव के घर का सामने आया है.

पार्षद कुमार गौरव ने बताया कि वह परिवार के सदस्यों के साथ 10 दिसंबर शाम को अपने चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जैतसर गए थे और जब आज उन्होंने वापिस आकर देखा तो उनके घर के मुख्य दरवाजे सहित दो कमरों का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था. 

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ठंडी हवाओं से छूटी धूजणी, 11 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी 

पार्षद कुमार गौरव ने बताया कि चोर उनके घर से लगभग 35 तौले सोने के आभूषण, लगभग 85 तौले चांदी का आभुषण और 1 लाख 95 हजार रुपये नगद चुराकर फरार हो गए है. पार्षद के घर चोरी की सूचना मिलने पर वार्ड नंबर 14 के पार्षद सनी घायल भी मौके पहुंचे और उन्होंने इस पूरे मामले से एसपी रमेश मौर्य को भी अवगत करवाया. पुलिस के द्वारा मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित चुराई नगदी
पार्षद कुमार गौरव ने बताया कि उन्होंने जब अलमारी में रखा हुआ सामान सम्भाला तो उसमें से तीन सोने के हार, एक जोड़ी सोने की बाली, एक जोड़ी सोने के टॉप्स, 9 सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी कान के कांटे, 6 जोड़ी चांदी की पायजेब, 5 जोड़ी चांदी की बच्चों की कड़िया, 10 तोला चांदी के बर्तन, 13 चांदी के सिक्के, एक सोने की चेन, एक सोने का कड़ा व करीब 1 लाख 95 हजार रुपए नगदी गायब थी. उन्होंने चोरी के आशंका लगते ही इसकी सूचना अनूपगढ़ पुलिस थाने में दी. एएसआई तुलसीराम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में यहां बनाए अपना घर, सरकार देगी पैसा

एसपी से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की
चोरी की घटना के बाद पार्षद कुमार गौरव, पार्षद सन्नी धायल गणमान्य के लोगों के साथ एसपी रमेश मौर्य से मिले और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. एसपी रमेश मौर्य ने बताया कि शहर में यह चोरी का बड़ा मामला है. उन्होंने बताया कि मामले को पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है और आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. 

Trending news