श्रीमाधोपुर में नालियों की सफाई व्यवस्था को लेकर खुली नगरपालिका की पोल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1316716

श्रीमाधोपुर में नालियों की सफाई व्यवस्था को लेकर खुली नगरपालिका की पोल

श्रीमाधोपुर शहर में जहां एक और नगर पालिका के अधिकारी सफाई व्यवस्था और नालियों की सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है.

श्रीमाधोपुर में नालियों की सफाई व्यवस्था को लेकर खुली नगरपालिका की पोल

Srimadhopur: सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में जहां एक और नगर पालिका के अधिकारी सफाई व्यवस्था और नालियों की सफाई को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है. वहीं, नालों की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका की पोल खुलती हुई नजर आ रही है. 

शहर के सीकर बाजार से बाइपास जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर बड़े नालों की सफाई नहीं होने के चलते नालियां अवरुद्ध हो जाने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आना शुरू हो गया है. 

इसके चलते दुपहिया वाहन चालक सहित पैदल आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, आसपास के दुकानदार भी उक्त समस्या को लेकर काफी दिनों से परेशान नजर आ रहे हैं.

यह भी पढे़ंः पूर्व IAS अजीत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर फोटो डालकर महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोप पत्र हुआ पेश

वार्ड वासियों का कहना है कि उक्त समस्या को लेकर लिखित एवं मौखिक में कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत करवा दिया, लेकिन उनकी तानाशाही के चलते समस्या का समाधान नहीं हुआ है, जहां एक और बारिश का मौसम चल रहा है. इसके बावजूद भी नगरपालिका ने अब तक शहर में नालों की सफाई करवाने की जहमत अभी तक नहीं उठाई है. इसके चलते आमजन परेशान हो रहे हैं. वार्ड वासियों का कहना है कि काफी दिनों से यह समस्या चली आ रही है. 

सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

जालोर में हो रही मूसलाधार बारिश, बने बाढ़ जैसे हालात

बारां के अंता में कालीसिंध नदी उफान पर, मकान और खेत पानी में डूबे, स्कूलों में छुट्टी

 

Trending news