Rajasthan News: कड़ाके की सर्दी पिछले 5 सालों में माउंट आबू में वर्ष 2024 में एक उत्तरार्द्ध यानि 20-21 दिन पहले ही अपना स्वरूप दिखने लगी है. अमूमन दिसंबर के 10 या 15 तारीख के बाद ही न्यूनतम तापमान तापमापी में लुढ़कना शुरू होता था जबकि इस बार यह सर्दी नवंबर में ही नजर आ रही है.
Trending Photos
Sirohi News: सिरोही जिले में स्थित पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में वर्ष 2024 की सर्दी में अपना रौद्र रूप कुछ जल्दी ही दिखा दिया है. तेज कड़ाके की सर्दी के रूप में पहचान रखने वाले हिल स्टेशन माउंट आबू में गुरुवार को न्यूनतम तापमान माइनस -1 एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बुधवार की बीती रात में ही कड़ाके की सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू किए थे, जिससे खुले माहौल में सड़क पर चलते हुए कंपकंपी छूटने का एहसास हो रहा था. इसी के चलते एक ही रात में पारा तेजी से लुढ़क गया और गुरुवार की अल सुबह माइंस एक डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू का दर्ज किया गया.
कड़ाके की सर्दी पिछले 5 सालों में माउंट आबू में वर्ष 2024 में एक उत्तरार्द्ध यानि 20-21 दिन पहले ही अपना स्वरूप दिखने लगी है. अमूमन दिसंबर के 10 या 15 तारीख के बाद ही न्यूनतम तापमान तापमापी में लुढ़कना शुरू होता था जबकि इस बार यह सर्दी नवंबर में ही नजर आ रही है.
न्यूनतम तापमान में आ रही तेजी से गिरावट के चलते अल सुबह की दिनचर्या में जहां विरानी नजर आती है. सुनसान सड़कें नजर आती हैं. जगह-जगह लोग अलाव तापते हुए नजर आते हैं तो वहीं, सैलानी दिन निकलने के बाद गर्म कपड़ों में पर्यटन स्थल की सैर करते हुए नजर आते हैं.
बता दें कि राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिन में तो धूप की वजह से मौसम सुहाना रहता है लेकिन रात होते ही कंपकंपी वाली सर्दी महसूस होने लगती है. इसके अलावा, कई जिलों में घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा, जिससे लोगों को अपने दैनिक जीवन में परेशानी हो सकती है.
राजस्थान में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. सुबह-शाम छाए कोहरे की चादर के चलते सड़कों पर वाहनों की गति धीमी हो गई है. गाड़ियां रेंगते हुए चल रही हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. लोगों को अपने दैनिक कार्यों में परेशानी हो रही है और वे कोहरे की वजह से अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो रही है.
चित्तौड़गढ़ में पिछले पांच दिनों में तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तरी भागों में प्रातः हल्के से मध्यम दर्जे का कुहासा देखने को मिला. चित्तौड़गढ़ में पांच दिनों में रात का तापमान 5 डिग्री गिर गया है, जिसमें एक दिन में ही 1.4 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. बीती रात न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा, जबकि कल दिन का तापमान 29.8 डिग्री रहा.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!