Anupgarh: महक फाउंडेशन युवाओं को नशे से बचाने के लिए चला रही विशेष अभियान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1294291

Anupgarh: महक फाउंडेशन युवाओं को नशे से बचाने के लिए चला रही विशेष अभियान

अनूपगढ़ क्षेत्र में दिनों-दिन नशा बढ़ता ही जा रहा है. नशे की रोकथाम के लिए जहां प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

विशेष अभियान

Anupgarh: राजस्थान के अनूपगढ़ क्षेत्र में दिनों-दिन नशा बढ़ता ही जा रहा है. नशे की रोकथाम के लिए जहां प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाने के लिए समाज सेवी संगठन भी सक्रिय है. अनूपगढ़ की समाज सेवी संस्था महक फाउंडेशन के द्वारा युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है. 

इस अभियान के तहत फाउंडेशन के द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं, जिससे युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाता है. इसी क्रम में फाउंडेशन के द्वारा 26 अगस्त को नशे के विरुद्ध जनजागृति अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. अनूपगढ़ के वार्ड नम्बर 24 में अग्रणी समाजसेवी संस्था महक फाउंडेशन की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व में किए गए कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. 

यह भी पढ़ें - JEE Main Result Season-2 के नतीजे हुए जारी, कोटा की स्नेहा पारीक ने किया कमाल

बैठक में क्षेत्र में बढ़ रहे नशे पर महक फाउंडेशन के द्वारा चिंता व्यक्त की गई. बैठक में सुलोचना, शेर सिंह, रमनदीप कौर, कांता, कोमल, रीना धारीवाल, विपिन बजाज, विनोद मिढा, दिनेश सेतिया, सुखविंदर मक्कड़, तिलकराज चुघ, दीपक अग्रवाल, सतीश नागपाल मौजूद रहे. महक फाउंडेशन के विनोद मिढा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में युवाओं को नशे की चपेट में आने से बचाने के लिए महक फाउंडेशन के द्वारा नशे के विरुद्ध जन जागृति महाभियान शुरू किया जा रहा है. 

इस अभियान के तहत 26 अगस्त शुक्रवार को अनूपगढ़ की नई धान मंडी में बड़े स्तर पर एक नाटक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा. नशे से दूर रहने के लिए नाटक का आयोजन रेड आर्ट्स ग्रुप के द्वारा किया जाएगा. महक फाउंडेशन की राधा भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में भी फाउंडेशन के द्वारा नशे के विरुद्ध अनेक कार्यक्रम करवाए गए हैं और आमजन से अपील की जा रही है कि वे नशे से दूर रहें.

Reporter: Kuldeep Goyal

श्रीगंगानगर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

खबरें और भी हैं...

Optical Illusion : सिर्फ 20 सैकेंड में प्यार में आपकी कमजोरी से पर्दा उठा देगी ये तस्वीर

JEE Main 2022: स्नेहा ने हासिल की आल इंडिया रैंक-2, आल इंडिया गर्ल टॉपर भी रही

खाटूश्यामजी में दर्दनाक हादसा, द्वार खुलते ही मची भगदड़, तीन महिलाओं की कुचलकर मौत, तीन घायल

Trending news