Anupgarh, Sri ganganagar: राजस्थान के अनूपगढ़ विधानसभा की मंडी रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव तीन आरटीएम के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 2 लोग घायल हो गए है.
Trending Photos
Anupgarh, Sri ganganagar: राजस्थान के अनूपगढ़ विधानसभा की मंडी रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के गांव तीन आरटीएम के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 2 लोग घायल हो गए. पड़ोस में रहने वाले युवकों ने मौके पर पहुंच कर घायलों में से 2 को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय और एक व्यक्ति को रामसिंहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए.
कस्बे के राजकीय चिकित्सालय लाए गए 2 व्यक्तियों में से एक ने अस्पताल में आते ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह हादसा कैसे हुआ इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. घटना की सूचना पर मृतक के पिता ओम प्रकाश ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचे. जवान बेटे का शव देख कर फूट-फूट कर रोए पिता को ग्रामीणों ने ढाढस बंधाया.
घर से कुछ ही दूरी पर हुआ हादसा
3 आरटीएम निवासी रघुवीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह ने बताया कि उसे फोन पर सूचना मिली कि गांव के पास सड़क पर एक हादसा हुआ है, जिसमें 3 लोग घायल अवस्था में सड़क पर पड़े है और वह तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचा. रघुवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गांव के ही रमेश कुमार (40) पुत्र ओमप्रकाश, राम प्रताप पुत्र लालचंद और भानीराम पुत्र भंवर लाल सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे.
जिसमें रमेश और रामप्रताप को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय लाए और भानीराम को रामसिंहपुर के अस्पताल में ले गए. रमेश कुमार ने अस्पताल आते ही इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं भानीराम को रामसिंहपुर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद अनूपगढ़ के लिए रेफर कर दिया है. रघुवीर सिंह ने बताया कि मृतक रमेश कुमार उसका रिश्तेदारी में भाई लगता है.
यह भी पढ़ें - देखिए भगवान विष्णु से शादी करने वाली पूजा सिंह का ये अंदाज, फोटोज हो रहीं वायरल
चिकित्साकर्मियों की तरफ से हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. स्थानीय पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों से घटना के संबंध में जानकारी जुटाई. घटना स्थल रामसिंहपुर थाना क्षेत्र का होने के कारण रामसिंहपुर पुलिस को सूचना दी गई है. मृतक रमेश कुमार ईंट भट्ठे पर बेलदारी का कार्य करता था. ग्रामीणों ने बताया कि वह ईंट भट्ठे से अपने घर की तरफ आ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि जहां यह हादसा हुआ वह स्थान मृतक के घर से महज आधा किलोमीटर दूर ही है.
Reporter: Kuldeep Goyal
खबरें और भी हैं...
Horoscope 18 December: कुंभ राशि रहें सतर्क, ये बात किसी से भी कहने से बचें, जानें आज का राशिफल
CM अशोक गहलोत ने अपना रिटायरमेंट प्लान बताकर चौंकाया, सीखाएंगे पॉलिटिक्स की जादूगरी
गैस सिलेंडर ब्लास्ट पर गुस्से से लाल हुए मंत्री गुढ़ा, बोले- दिल्ली से पुलिस बुलाओ या डॉन को बुलाओ