छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश भांभू ने जानकारी देते हुए बताया कि सेठ बिहाती लाल छाबड़ा राजकीय कॉलेज मे संकाय व विषय अध्यापकों के रिक्त पड़े पद भरने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
Trending Photos
Anupgarh: अनूपगढ़ के सेठ बिहारी लाल छाबड़ा राजकीय कॉलेज में विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया है. कॉलेज के अध्यक्ष योगेश भाम्भू के नेतृत्व विद्यार्थियों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य ज्योति को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश भांभू ने जानकारी देते हुए बताया कि सेठ बिहाती लाल छाबड़ा राजकीय कॉलेज मे संकाय व विषय अध्यापकों के रिक्त पड़े पद भरने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. यह कॉलेज विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र राजकीय कॉलेज है जो कि गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों की सस्ती शिक्षा प्राप्त करने का एकमात्र केंद्र है, लेकिन राजकीय कॉलेज व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई निजी कॉलेज में करनी पड़ती है, जिसके कारण यहां के गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थी अपनी पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होते हैं.
यह भी पढ़ें- अनूपगढ़ में बैलगाड़ी और बाइक की टक्कर में 10 वर्षीय बच्चे सहित 3 लोग घायल, इलाज जारी
अध्यक्ष योगेश भांभू ने बताया कि कॉलेज में इतिहास और भूगोल के व्याख्याताओं, लाइब्रेरी में पुस्तकों, खेलकूद सामग्री का भी अभाव होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब हो रही है. विधानसभा में एकमात्र राजकीय कॉलेज होने के बावजूद भी इस कॉलेज में केवल कला संकाय ही संचालित है, जबकि वाणिज्य और कृषि संकाय के काफी विद्यार्थी अनूपगढ़ विधानसभा में है और अगर कॉलेज मैं कृषि और अन्य संकाय आते हैं तो पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अनेक संभावनाओं के रास्ते खुलेंगे.
अध्यक्ष भाम्भू ने बताया कि विद्यार्थियों के द्वारा राजकीय कॉलेज में धरना लगाकर राज्य सरकार से मांग की गई है कि विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करवाया जाए अन्यथा क्षेत्र के विद्यार्थियों को लामबंद होकर एक निर्णायक संघर्ष लड़ने को मजबूर होना पड़ेगा. धरने पर अध्यक्ष योगेश भाम्भू, रमनदीप कौर, दिनेश भाम्भू, मनीष सियाग, भव्यदीप ज्याणी, यश गर्ग, जगदेव सिंह, रोशन वर्मा, अजय सारस्वत, दीपांशु दुआ सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें. कॉलेज की कार्यवाही प्रचार्या ज्योति ने बताया कि विद्यार्थियों की मांग जायज है. उनकी मांग को लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. शीघ्र ही इनकी समस्या का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा.
Reporter: Kuldeep Goyal