सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा. अभी कारणों का खुलासा नहीं.
Trending Photos
Anupgarh: जिले में इन दिनों आत्महत्या के प्रकरण आए दिन बढ़ते ही जा रहे है. सोमवार को घड़साना में बार संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह झोरड़ ने आत्महत्या की थी. तो वही बुधवार को एक महिला ने आत्महत्या कर ली गई थी और 8 माह की बच्ची के पिता के आत्महत्या का मामला सामने आया है.
अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 4 एलएम के गांव 7 एलएम में आज 8 माह बच्ची के पिता ने छत पर लगे सरिये में चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने दी. उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र दिलीप कुमार 29, अपने माता पिता के साथ घर पर अकेला ही था. मुकेश की पत्नी प्रमिला अपनी 8 माह की बच्ची के साथ अपने मायके गई हुई थी.
चुन्नी को बनाया फंदा
बता दें कि मृतक की माता को मुकेश घर मे कही दिखाई नहीं दिया तो मुकेश की माता उसे ढूंढते हुए घर के एक कमरे में गई. जहां मुकेश को देखकर उनके होश उड़ गए. मुकेश की माता ने देखा कि मुकेश ने छत पर लगे सरिए में चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है. उनके शोर मचाने पर मुकेश के पिता और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.
यह भी पढ़ें: घड़सानाः बार संघ के पूर्व अध्यक्ष ने किया सुसाइड, पुलिस पर लगाया उकसाने का आरोप
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
ग्रामीणों ने इसकी सूचना घड़साना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर घड़साना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा. थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि घड़साना में पोस्टमार्टम की व्यवस्था नहीं होने के कारण अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसलिए शव को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी भी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है. इसलिए आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है. साथ ही सूचना मिलने पर मृतक की पत्नी प्रमिला मायके से अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंची.
Reporter: Kuldeep Goyal
श्रीगंगानगर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें: प्रेमिका के बालिग होने का भी इंतजार नहीं कर सका प्यार में पागल प्रेमी, कर दिया ये कांड
राजस्थान में हर दिन बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, 31 दिन में आए 14 हजार 605 संक्रमित