पीपलू: मुर्गी व्यापारी से 3 लाख 70 हजार रुपये की लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. बरोनी थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि 8 जून को परिवादी सत्यवीर सिंह पुत्र समुद्र सिंह उम्र 28वर्ष निवासी देवरीथला उनियारा ने मुकदमा दर्ज करवाया था
Trending Photos
निवाई-पीपलू: मुर्गी व्यापारी से 3 लाख 70 हजार रुपये की लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. बरोनी थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि 8 जून को परिवादी सत्यवीर सिंह पुत्र समुद्र सिंह उम्र 28वर्ष निवासी देवरीथला उनियारा ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि वह हरियाणा से मुर्गियां लाकर बेचने का व्यापार करता है. वह ट्रक में सवार होकर हरियाणा मुर्गियां खरीदने जा रहा था. मोटूका बजरी चेक पोस्ट से आगे निकलते ही बरोनी पुलिया से पहले तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 6 नकाबपोश लुटेरे आए. ट्रक के आगे मोटरसाइकिल लगाकर एक व्यक्ति रिवॉल्वर तानकर खड़ा हो गया.
दूसरे व्यक्ति ने चालक फिरोज आलम पुत्र साजिद आलम उम्र 28 वर्ष निवासी गुलजार बाग सबीलशाह चौकी के पास टोंक की कनपटी पर रिवॉल्वर लगाकर ड्राइवर सीट के पीछे जेब में रखें 3 लाख 70 हजार रुपये लूटकर भाग छूटे. थानाधिकारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अज्ञात लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए तकनीकी माध्यम से लुटेरों की तलाश शुरू की गई.
तलाश के दौरान ट्रक चालक फिरोज आलम पुत्र साजिद आलम उम्र 28 वर्ष निवासी गुलजार बाग सबीलशाह चौकी के पास टोंक की भूमिका का संदिग्ध नजर आई. जिसके बाद विभिन्न प्रकार से पुलिस लुटेरों को पकड़ने में लगी रही. इस दौरान चालक से पूछताछ की गई. तो उसने पूछताछ में अलग-अलग कहानी बताई.
यह भी पढ़ें- वसुंधरा राजे का झालावाड़ दौरा, विधानसभा चुनाव को लेकर दिया ये बड़ा बयान
परिवादी एवं मुर्गी व्यापारी द्वारा भी ट्रक चालक फिरोज आलम पर शक जाहिर किया. जिसके बाद ट्रक चालक से फिर पूछताछ की गई तो. लूट वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया. लूट के सरगना ट्रक चालक फिरोज आलम ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर खर्चे के लिए जरूरत होना बताया. जिसके बाद वह 7 जून को टोंक शहर में लूट की वारादात की योजना बनाई और 8 जून की अल सुबह दोस्तों के साथ मिलकर लूट की वारदात कर झूठी कहानी बनाई. जिसके आधार पर फिरोज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Reporter-Purshottam Joshi
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें