नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, मंत्रोच्चार के साथ दी आहुतियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1146630

नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, मंत्रोच्चार के साथ दी आहुतियां

श्रीराम महायज्ञ के 7 वें दिन यज्ञाचार्य पं. शिवप्रसाद शास्त्री और पं. प्रसंग पाण्डेय के सानिध्य में मात्रिका पूजन, गणेश पूजन, नवग्रह सहित विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई. इसके बाद यज्ञकुंडों में मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी. 

श्रीराम महायज्ञ

Niwai- नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ में गुरुवार को श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी. श्रीराम महायज्ञ के 7 वें दिन यज्ञाचार्य पं. शिवप्रसाद शास्त्री और पं. प्रसंग पाण्डेय के सानिध्य में मात्रिका पूजन, गणेश पूजन, नवग्रह सहित विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना की गई. इसके बाद यज्ञकुंडों में मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी. श्रीराम महायज्ञ और शिव पंचायत प्राण प्रतिष्ठा लेकर नव दिवसीय कार्यक्रम में मंहत विश्वभरदास महाराज, अखिल भारतीय श्रीपंच रामानंदीय निर्वाणी अखाड़ा, वंशीवट वृन्दावन-मथुरा, मंहत देवीदास महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को शिव पंचायत को फलावास करवाया गया. उन्होंने बताया कि  शिव पंचायत का घृताभिषेक करवाया जाएगा. अष्टमी पर शिव पंचायत की स्थापना की जाएगी. विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेः करौली हिंसा पर डोटासरा का बयान, कहा- हम सभी धर्मों को मानने वाले लोग हैं

 रामचरितमानस पाठ एवं श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति रामनवमी पर होगी. कार्यक्रम में भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. समापन कार्यक्रम कई बड़े संतों का आगमन होगा तथा कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा . पहाड़ पर बने बालाजी के मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. समापन समारोह में संतो की सम्मान और विदाई का भी कार्यक्रम किया जाएगा. विभिन्न अखाड़ों के संत कार्यक्रम में पधारेंगे .यज्ञ के मुख्य नायक दिनेश सोनी, दुष्यंत पारीक, रामबाबू सोनी, वीरेंद्र गौतम, शुभम शर्मा, रमाकांत शर्मा ,राजेश भट्ट ,दिनेश शर्मा, महेश शर्मा ,मूलशंकर शर्मा अमन सिंहल, राहुल सैनी सहित अन्य श्रद्धालुओं द्वारा आहुतियां दी.

Reporter: Purshottam Joshi

Trending news