अवैध खनन रोकने के लिए किसानों और ग्रामीणों का बनास नदी में हंगामा, वाहनों में तोड़फोड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1462121

अवैध खनन रोकने के लिए किसानों और ग्रामीणों का बनास नदी में हंगामा, वाहनों में तोड़फोड़

Tonk News: टोंक जिले की बनास नदी में एक बार फिर से तनावपूर्ण हालात हो गए है. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद फिर से चालू हुई है. बजरी खनन को लेकर बजरी लीज धारक पर नियम कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाकर खनन करने के आरोप लगाते हुए किसानों और ग्रामीणों ने बनास नदी में जमकर हंगामा किया. 

अवैध खनन रोकने के लिए किसानों और ग्रामीणों का बनास नदी में हंगामा, वाहनों में तोड़फोड़

Tonk: टोंक जिले की बनास नदी में एक बार फिर से तनावपूर्ण हालात हो गए है. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद फिर से चालू हुई है. बजरी खनन को लेकर बजरी लीज धारक पर नियम कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाकर खनन करने के आरोप लगाते हुए किसानों और ग्रामीणों ने बनास नदी में जमकर हंगामा किया. आक्रोशित भीड़ ने बजरी लीज धारक के कार्मिकों द्वारा किए जा रहे बजरी खनन को रुकवा दिया और मौके पर खनन कर रहे वाहनों में तोड़फोड़ भी की. 

जिसके चलते वजीरपुरा के बनास नदी इलाके में हालात तनावपूर्ण हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही बजरी लीज धारक के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से बात की, जिसके बाद आक्रोशित भीड़ शांत हुई. भीड़ में शामिल किसान और ग्रामीणों का आरोप है कि बजरी लीज धारक के लोग नदी में चेकपोस्ट लगा कर अहमदपुरा की रवन्ना रसीद के नाम पर वजीरपुरा ओर मोलायपुरा जैसे प्रतिबंधित क्षेत्रो में पुलिस, प्रशासन और खनिज विभाग की मिली भगत से बनास में बजरी निकालने का काम कर रहे हैं.

ग्रामीणों का आरोप है कि नियम कायदे कानूनों को ताक में रख कर किए जा रहे अवैध बजरी खनन से उनके क्षेत्रों के पानी के कुंए और अन्य जल स्त्रोत पूरी तरह से सूखने की की कगार पर आ खड़े हुए हैं. जिसके चलते कृषि कार्यों में भी मुश्किल होने लगी है. आक्रोशित ग्रमीणोंने लीज़ धारक को चेतावनी दी है कि यदि प्रतिबंधित क्षेत्र में खनन किया गया तो फिर से ग्रामीण नदी में उतरेंगे.

Reporter- Purshottam Joshi

यह भी पढ़ेंः 

Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच

Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?

Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा

Trending news