पूर्व मंत्रियों ने किया फार्म हाउस का दौरा, नारियल और खजूर की खेती देख की प्रशंसा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1222188

पूर्व मंत्रियों ने किया फार्म हाउस का दौरा, नारियल और खजूर की खेती देख की प्रशंसा

 टोंक जिले के पूर्व उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर तथा पूर्व खान मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने बुधवार शाम आवा स्थित पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी के आवास तथा फार्म हाउस पर नारियल व खजूर की खेती का नवाचार देखा.

पूर्व मंत्रियों ने किया फार्म हाउस का दौरा, नारियल और खजूर की खेती देख की प्रशंसा

Tonk: टोंक जिले के पूर्व उद्योग मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर तथा पूर्व खान मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने बुधवार शाम आवा स्थित पूर्व कृषि मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी के आवास तथा फार्म हाउस पर नारियल व खजूर की खेती का नवाचार देखा. इस दौरान दोनों भाजपा नेताओं ने यह नवाचार देखकर प्रशंसा भी की. वहीं, तीनों भाजपा नेताओं ने आवा में जैन नसिया में दर्शन भी किए. गौरतलब है कि, पूर्व मंत्री खींवसर तथा टीटी कोटा में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाग लेकर वापस लौट रहे थे.

यह भी पढ़ें - सेना भर्ती में टीओडी योजना लागू करने के विरोध में बेरोजगार सेना ने किया हंगामा, कही ये बात

इस दौरान उन्होंने आवा में पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुलाल सैनी के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. पूर्व मंत्री ने उनके आवास पर लगे खजूर की विभिन्न किस्मों को देखा तथा नवाचार में स्व उत्पादित एसटी 1, एसटी 2, एसटी 3 किस्म देखी. यह किस्में आईसीएआर नई दिल्ली के पास परीक्षणाधीन है. जिन पर अनुसंधान भी जारी है. 

 इसी तरह दोनों ने खजूर की मैजूल, बरही, खुनगी, खदरानी आदि किस्मों को देखा. साथ ही इन किस्मों का स्वाद भी चखा.  इससे पहले तीनों पूर्व मंत्रियों का भाजयुमो अध्यक्ष मनोज शर्मा व मनीष जैन ने माल्यार्पण व साफा बंधाकर स्वागत किया.  यहां बातचीत के दौरान तीनों भाजपा नेताओं ने संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की.  उन्होंने कहा कि, मिलकर काम करने पर ही संगठन अग्रसर होगा. वहीं, आगामी 2023 के चुनाव के मद्देनजर जल्दी विशेष बैठक आयोजित करने पर भी चर्चा की.  इस दौरान भाजयुमो अध्यक्ष मनोज शर्मा, मनीष जैन भी मौजूद रहे.

Reporter: Purshottam Joshi

अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें-  

Trending news