निवाई में आर्यिका गणिनी विज्ञाश्री माताजी का सुबह गाजे बाजे के साथ विहार हुआ. जैन समाज के प्रवक्ता और पार्षद नितिन छाबड़ा ने बताया कि सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ बपुंई वालों के चैत्यालय से गाजेबाजे के साथ विहार निकला गया.
Trending Photos
Niwai: राजस्थान में टोंक के निवाई में आर्यिका गणिनी विज्ञाश्री माताजी का सुबह गाजे बाजे के साथ विहार हुआ. जैन समाज के प्रवक्ता और पार्षद नितिन छाबड़ा ने बताया कि सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ बपुंई वालों के चैत्यालय से गाजेबाजे के साथ विहार निकला गया. इससे पहले आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ने धर्मसभा को संबोधित भी किया.
ये भी पढ़े : श्रीराम शोभायात्रा को लेकर सतर्क प्रशासन, गाइडलाइन का होगा सख्ती से पालन
इस दौरान आर्यिका गणिनी विज्ञाश्री माताजी ने लोगों को बताया कि धर्म एक ऐसा मित्र है, जो मानव को सद्कर्म से भविष्य में तीर्थंकर बना सकता है. धर्म राग में नहीं वीतरागता में है, धर्म क्रिया काण्ड में नहीं, मन वचनकाय की पवित्रता में है और योगों की सरलता में है. धर्म का सम्बन्ध शरीर में नहीं आत्मा से है. धर्म संयम, तप और त्याग में समाहित है. आर्यिका ने कहा कि धर्म वो जल का अनुपम स्त्रोत है. जो अपने प्रभाव से अधर्म नष्ट कर देता है. धर्म वो अजेय किला है जिस पर अज्ञान कषायदि शत्रुओं के निरन्तर प्रहार होने पर भी वो नष्ट नहीं हुआ.
धर्मसभा के बाद आर्यिका ने गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में नगरफोर्ट के लिए विहार किया. जुलूस से बस स्टैंड, वेयरहाउस, पहाड़ी चूंगी नाका पहुंचा. इसके बाद माताजी ने बरोनी के लिए विहार कर गए. इस दौरान सुरेश छाबड़ा, प्रिंस जैन, शिखरचंद काला, महावीर पराणा, गौरव छाबड़ा, अभिषेक जैन, मनीष जैन, त्रिलोक जैन, ज्ञानचंद सौगाणी, संजू जौंला, शशी सौगाणी, ज्योति छाबड़ा, मनोज पाटनी, अजीत काला, विजय टोग्या सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे.
रिपोर्टर- पुरुषोत्तम जोशी