Deoli-uniyara:भारत माता यात्रा का आयोजन, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की पहल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1169347

Deoli-uniyara:भारत माता यात्रा का आयोजन, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की पहल

उनियारा शहर अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तहत ये रैली राजस्थान में निकल रही है इसके तहत उनियारा में इसका प्रवेश होने के बाद टोंक जिले में यात्रा 29 और 30 अप्रैल को हुई. 

Deoli-uniyara:भारत माता यात्रा का आयोजन, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की पहल

Deoli-uniyara: राजस्थान के टोंक के उनियारा में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तहत भारत माता यात्रा का प्रवेश खातोली गेट चुंगी नाके से गाजे-बाजे के साथ हुआ. जैसे ही भारत माता यात्रा का रथ खातोली गेट पहुंचा लोगों ने यात्रा में शामिल पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया.

इसके बाद रथ खातोली गेट होते हुए कस्बे के मुख्य बाजार कटला गेट, सदर बाजार होते हुए बस स्टैंड पहुंचा जहां आम सभा हुई.  आम सभा में प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष ललित तालेड़ा, प्रदेश अध्यक्ष युवा वर्ग राजेश गुर्जर, प्रदेश समन्वयक हेमंत लांबा, प्रदेश महामंत्री लवेश मीणा, जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय पारीक और फूल सिंह यादव समेत जिला मंत्री ईश्वर चंदेल,जिला मिडिया प्रभारी ललित पांचाल, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल कुमावत मौजूद रहे.

उनियारा शहर अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तहत ये रैली राजस्थान में निकल रही है इसके तहत उनियारा में इसका प्रवेश होने के बाद टोंक जिले में यात्रा 29 और 30 अप्रैल को हुई. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नारायण राम चौधरी ने भारत में जिस प्रकार की स्थिति बनी हुई है उसको लेकर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में इस पर चर्चा होने लगी है.

इसी दौरान कार्यक्रम को सभी मंचासीन अतिथियों ने संबोधित किया युवा शक्ति के रूप में प्रदेश अध्यक्ष युवा वर्ग राजेश गुर्जर ने लोगों में अपने भाषण के दौरान जोश भरा संवाद किया. इस दौरान फाउंडेशन वहां उनियारा संरक्षक राधाकिशन धाकड़, उपाध्यक्ष गंगाधर खंडेलवाल, महेश खंडेलवाल, घांसी जैन,चिरंची लाल सैनी, अभय सिंह शक्तावत ,मदन अकड़, महेश पारीक, प्रभू लाल कुशवाह, शंकर लाल सैनी,गिरिराज कुशवाह, ओम जैन, सत्यनारायण खंडेलवाल ,महेश गौतम, चेतन शर्मा,हेमराज कुशवाह, गोपाल सैनी ,अंकित गुप्ता, पंकज शर्मा,चेतन शर्मा एवं कई लोग शामिल थे. सभा के अंत में संरक्षक राधाकिशन धाकड़ ने सभी को धन्यवाद दिया.

रिपोर्टर-पुरूषोत्तम जोशी

ये भी पढ़ें: राजस्थान में खनिज विभाग ने रचा कीर्तिमान, जुटाया रिकॉर्ड तोड़ राजस्व

Trending news