गुर्जर नेता विजय बैंसला के राहुल की यात्रा के विरोध के ऐलान पर सचिन पायलट का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1442860

गुर्जर नेता विजय बैंसला के राहुल की यात्रा के विरोध के ऐलान पर सचिन पायलट का बड़ा बयान

टोंक के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान टोंक में दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आत्माराम गोयल के निधन पर शोक जताया और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया.

गुर्जर नेता विजय बैंसला के राहुल की यात्रा के विरोध के ऐलान पर सचिन पायलट का बड़ा बयान

Sachin Pilot : टोंक के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान टोंक में दिवंगत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आत्माराम गोयल के निधन पर शोक जताया और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया. इसके बाद ग्राम, राधावल्लभपुरा (ग्राम पंचायत, मोरभाटियान,), ग्राम पंचायत खरेडा, ग्राम बिबोलाव ,(ग्राम पंचायत गणेती), ग्राम पंचायत गोपालपुरा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर विकास कार्यों का शिलान्यास किया और सौगातों का पिटारा खोल दिया. पायलट ने कई नवीन विकास कार्यों की घोषणा की. 

बैंसला के बयान पर कहा ये

इसके साथ ही विजय बैंसला के राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के विरोध पर पायलट ने कहा कि किसी के विरोध से कुछ नहीं होता है. यात्रा को पूरे देश में सपोट मिल रहा है. जिससे भाजपाइयों सहित अन्य दलों के नेताओं की चिंताएं बढ़ी हुई है.

ओबीसी आरक्षण पर भी बोले पायलट

पायलट ने कहा कि प्रदेश में खाद की कमी चल रही है, खाद की आपूर्ति के लिए हम लगातार प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से संपर्क कर रहें हैं. हमारा प्रयास है कि आपको समय पर आपके क्षेत्र में खाद उपलब्ध हो सके. वहीं मीडियाकर्मियों के सवालों पर जवाब देते हुए पायलट ने शिक्षा संबल योजना में नियुक्तियों पर रोक को जल्दी बहाल करने की बात कही और कहा कि सरकार की घोषणाओं को धरातल पर उतारना चाहिए. जनता को घोषणाओं से अपेक्षा बढ़ जाती है. वहीं ओबीसी आरक्षण मामले में भी पायलट ने कहा कि सरकार को यह सारी विसंगतियां दूर करनी चाहिए. 

इस मौके पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष लक्ष्मण गाता, टोंक प्रधान प्रतिनिधि हंसराज फागना, टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद, पीसीसी सचिव टोंक प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ी, टोंक जिले के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहें. सचिन पायलट ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज कोई चुनाव नहीं है, कोई त्यौहार नहीं है, मैं सिर्फ आप लोगों से मिलने आया हूं. आप लोगों से संवाद स्थापित हो इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके बीच आए हैं, आपके विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी. जो काम बाकी हैं उनको पूरा करेंगे.

Reporter- Purshottam Joshi

यह भी पढ़ें..

सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण

राजस्थान में भी घोषित होगा मुख्यमंत्री उम्मीदवार! गुजरात-हिमाचल में चेहरा घोषित होने के बाद जगी उम्मीदें

Trending news