Malpura: पकड़ा गया 5 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर कृष्ण, 3 मामलों में लंबे समय से था वांछित
Advertisement

Malpura: पकड़ा गया 5 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर कृष्ण, 3 मामलों में लंबे समय से था वांछित

Malpura: राजस्थान के टोंक जिले में टोडारायसिंह थाना पुलिस ने इलाके के हिस्ट्रीशीटर 5 हजार के इनामी अपराधी किशन उर्फ कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है.

कड़ा गया इनामी हिस्ट्रीशीटर कृष्ण

Malpura: राजस्थान के टोंक जिले में टोडारायसिंह थाना पुलिस ने इलाके के हिस्ट्रीशीटर 5 हजार के इनामी अपराधी किशन उर्फ कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस उप अधीक्षक सुशील मान ने बताया कि थाना टोडारायसिंह का हिस्ट्रीशीटर शातिर बदमाश किशन उर्फ कृष्ण कुमार जाट थाना टोडारायसिंह में दर्ज 3 प्रकरणों में लंबे समय से वांछित था. हिस्ट्रीशीटर वारदात के पश्चात राजस्थान के बाहर दिल्ली की तरफ और अन्य राज्यों में छिपा रहा, उक्त मुलजिम की तलाश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी के लिए 5000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था और विशेष टीम का गठन किया गया था. 

इसी बीच गतरोज देर शाम मुखबीर से इत्तला मिलने पर टोडारायसिंह थाना अधिकारी दातार सिंह ने उच्च अधिकारियों को सूचित कर पुलिस की एक टीम उनके नेतृत्व में हथियारों के साथ टोडारायसिंह से बावड़ी गांव की तरफ और दूसरी टीम मोर चौकी इंचार्ज एएसआई राकेश कुमार के नेतृत्व में बावड़ी गांव से टोडारायसिंह की तरफ रवाना हुई. 

पारीक कॉलेज के सामने अपराधी की पहचान होने पर बाइक को रुकवाने का प्रयास किया तो इनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिस पर अपराधियों को बमुश्किल सावधानीपूर्वक पकड़ लिया गया, लेकिन एक खेत में भागने लगा, जिसका पीछा कर उसे भी पकड़ा गया. तलाशी लेने पर उनके पास एक पिस्टल दो मैगजीन और नो जिंदा कारतूस मिले. पुलिस मौके पर जब्ती की कार्रवाई कर थाने में लाया गया और आर्मस एक्ट में मामला दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें - UIDAI ने लागू किया नया नियम, अब केवल इन आधार सेंटर पर बनेंगे नए आधारकार्ड

साथ ही उन्होंने बताया कि अभियुक्त किशन उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र राम नारायण जाट निवासी नारायणपुरा हरिराम पुत्र भंवर लाल यादव निवासी नयाबास उर्फ अहीरों की झोपड़ियां और मुकेश पुत्र राधेश्याम जाट निवासी हर भगतपुरा उर्फ टोपा सभी थाना टोडारायसिंह को गिरफ्तार किया गया है.

Reporter: Purshottam Joshi

खबरें और भी हैं...

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कई दिनों से AIIMS में थे भर्ती

दिल तो बच्चा है जी! बच्चों की स्लाइडिंग स्विंग पर फिसल रही थी चाची, बिगड़ा ऐसा बैलेंस कि...

मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ

Trending news