Tonk news: बनास नदी में मौज मस्ती करते हुए 5 जने डूबे, NDRF ने तुरंत कार्रवाई कर बचाया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1677994

Tonk news: बनास नदी में मौज मस्ती करते हुए 5 जने डूबे, NDRF ने तुरंत कार्रवाई कर बचाया

देवली क्षेत्र के बोरडा गणेश मंदिर स्थित बनास नदी में मंगलवार सुबह नाव में शराब पीकर मौज मस्ती कर रहे 5 जने डूब गए. उक्त हादसा देखकर आसपास के लोग घबरा गए. वहीं घटनास्थल के समीप मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर पांचों जनों को सुरक्षित निकाल लिया तथा प्राथमिक उपचार दिया.

Tonk news: बनास नदी में मौज मस्ती करते हुए 5 जने डूबे, NDRF ने तुरंत कार्रवाई कर बचाया

Tonk news: देवली क्षेत्र के बोरडा गणेश मंदिर स्थित बनास नदी में मंगलवार सुबह नाव में शराब पीकर मौज मस्ती कर रहे 5 जने डूब गए. उक्त हादसा देखकर आसपास के लोग घबरा गए. वहीं घटनास्थल के समीप मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर पांचों जनों को सुरक्षित निकाल लिया तथा प्राथमिक उपचार दिया. दरअसल यह सब एक मॉक ड्रिल हुआ है. जिसके तहत लोगों के डूबने तथा जलभराव की स्थिति में जनहानि बचाव के तरीके बताए गए. प्रशासन के निर्देशानुसार यह मॉक ड्रिल बोरड़ा गणेश मंदिर स्थित बनास नदी किनारे तय किया गया. इस दौरान नाव में बैठे पांच युवक नदी के बीच शराब पीकर मौज मस्ती कर रहे थे. इस दरमियान मौज मस्ती करते हुए वे सभी पानी में गिर गए.

वहीं मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम तत्काल हरकत में आई व नदी में छलांग लगाकर पांचों जनों को किनारे ले आई. यहां आकर टीम ने डूबे परिजनों को उल्टा लिटाकर उनके पेट से पानी निकाला तथा उनका बीपी आदि चेक कर प्राथमिक उपचार दिया. एनडीआरएफ के राजस्थान प्रभारी योगेश कुमार मीणा ने बताया कि यह मॉक ड्रिल एनडीआरएफ की छठी बटालियन के कमांडेंट वीवीएन प्रसन्ना के निर्देशानुसार बोरड़ा गणेश मंदिर में हुआ. दरअसल यहां प्रतिदिन काफी संख्या में दर्शनार्थी आते हैं. इस वजह से यहां मॉक ड्रील किया गया. इसका उद्देश्य जलभराव व बाढ़ की स्थिति में डूबने वाले लोगों को बचाना है.

ये भी पढ़ें- Alwar news: मुंह ढ़क कर आई महिला ने एक घर में झगड़ा कर की तोड़फोड़, कहा-अगली बार जान से मारूंगी

इस दौरान लोगों को डूबने के बाद बचाव के तरीके उपयोग में आने वाली जरूरी उपकरण व टीम का रिस्पांस टाइम नोटिस किया गया. गोताखोर किस तरह से डूबा व्यक्ति को निकाल कर उपचार देते हैं. यह भी मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया गया. इस दौरान सिविल डिफेंस होमगार्ड आदि की टीम के सदस्य भी मौजूद थे. वही प्रशासन के निर्देशानुसार एडीएम शिवचरण, अधिशासी अभियंता मनीष, थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद, राजकीय चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता, नगर पालिका ईओ सुरेश कुमार मीणा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जगदीश मीणा, डॉ. नंदकिशोर, थाना पुलिस के हेडकॉन्स्टेबल समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

Trending news