Tonk: टोंक जिले के मालपुरा में दो पक्षों में पथराव के बाद पैदा हुआ तनाव में लोगों का ग़ुस्सा अब उतरंए लगा है.आज तीसरे दिन मालपुरा कस्बे में स्थिति पूर्ण रूप से सामान्य नजर आई है.हालांकि मंगलवार होने के चलते बाजार बंद था.लेकिन जनजीवन पूरी तरह से सामान्य नजर आया.
Trending Photos
Tonk: टोंक जिले के मालपुरा में पुरानी तहसील क्षेत्र में रविवार की सायंकाल दो गुटों में हुई पथराव की घटना में लगभग दो दर्जन लोगों के घायल होने के बाद मालपुरा पहुंची जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने स्थिति को संभाला. संभागीय आयुक्त अजमेर बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज रूपिंदर सिंह सहित आला अधिकारी मालपुरा पहुंचे.
जिला कलेक्टर के आदेश पर मालपुर में धारा 144 लगाई गई. सोमवार को मालपुरा में सम्पूर्ण बाजार खुले. लोगों की आवाजाही भी शुरू हुई. आज महीने का अंतिम मंगलवार होने के चलते मालपुरा का बाजार बंद रहने से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. लेकिन लोगों की आवाजाही पूरी तरह से रही. कुछ दुकानें भी खुली रही. स्थिति अब पूरी तरह से कंट्रोल में है धीरे-धीरे सामान्य जनजीवन होने लगा है.
लोगों का जीवन पटरी पर सामान्य स्थिति में आने लगा है. शहरवासी भी शहर में अमन चैन व शांति की कामना करते हैं. पुलिस विभाग की ओर से एसटीएफ, एसआरएफ, आरएसी की टुकड़ियों सहित लगभग 600 पुलिसकर्मी मालपुरा में तैनात किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मालपुरा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. लोगों को पुलिस प्रशासन की ओर से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी लगातार अपील की जा रही है.
मालपुरा नगर पालिका क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर अभी भी धारा 144 लगाई हुई है. जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि मामूली सी घटना ने बड़ा रूप ले लिया था घटना की जांच की जा रही है. घटना में जो भी दोषी है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. घटना में कुल 32 लोगों को राउंडअप किया गया है.
ये भी पढ़ें- SMS अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई तनिष्क की जिंदगी, डेढ़ साल के बच्चे का फ्री में हुआ ऑपरेशन