Trending Photos
Tonk news: आपने किसी को रुपये, जेवर, फ़सल चोरी के मामले आरोपी को पीटते हुए देखा या सुना होगा, लेकिन मुर्गी चोरी के आरोप में किसी को पीटने की बात नहीं सुनी होगी और ना पिटते हुए देखा होगा, लेकिन यकीन मानिए बरोनी थाना क्षेत्र के सरपंच की ढाणी खिड़गी में ऐसा मामला सामने आया है. अनीस नाम के युवक को बंधक बनाकर करीब डेढ़ दो घण्टे तक हाथ- पैर रस्सियों से बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. बाद में परिजन उसे तलाशते हुए मौके पर पहुंचे तो उसे चुढ़ाया और तक आरोपियों के खिलाफ दो दिन बाद हिम्मत जुटाकर कार्रवाई के लिए एसपी ऑफिस पहुंचकर ASP को परिवाद दिया है.
दुकान हनीस (20) पुत्र नसुरुद्धीन बंजारा ने बताया कि 22 अप्रेल रात करीब एक बजे अलाउद्दीन पुत्र राजू वाहिद पुत्र अलाउद्दीन, साजिद पुत्र अलाउद्दीन मुसलमान बंजारा आए और उसे अपने साथ यह कहकर ले गए कि थोड़ा काम है. आरोपियों ने उसे अपने घर पर उनकी मुर्गी चुराने का आरोप लगाते हुए रस्सी से हाथ पैर बांध कर बंधक बना लिया. उसके बाद उसे पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई की . इससे वह बेहोश हो गया. इस दौरान उसके पिटाई करते हुए के वीडियो बनाकर आरोपियों ने वायरल कर दिए .
ये भी पढ़ें- Jhalawar news: डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थ, 2.35 लाख नकदी, और एक तस्कर गिरफ्तार
करीब डेढ़ घंटे बाद हनीस नहीं आया तो उसकी मां उसे ढूंढते हुए आरोपियों के घर पहुंची, जहां हनीस बदहवाश हालत में पेड़ से बंधा पड़ा था. उसके हाथ पैर भी बंधे हुए थे. इसका कारण हनीस की मां ने हनीस को पीटने का कारण जाना तो उन्होंने हनीस पर उनकी मुर्गी चुराने का आरोप लगाया. साथ ही पुलिस में शिकायत करने पर और देख लेने की धमकी दी. बाद में उसकी मां व अन्य परिजन हनीस को आरोपियों के चुंगल से छुड़ाकर अपने घर लाया. इस पिटाई से हनीस इतना डर गया कि वह एक -दो दिन सदमे से उभरा भी नहीं. गुमशुम रहा.
ये भी पढ़ें- Jhunjhunu news: पुलिस का ऑपरेशन वज्र प्रहार, 100 टीमों ने की अपराधियों की धरपकड़
पीड़ित परिवार वालों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी, बरौनी थाना प्रभारी हरिराम वर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. जांच करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.