श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से निकले इतने करोड़, देखने वालों के उड़े होश
Advertisement

श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से निकले इतने करोड़, देखने वालों के उड़े होश

बुधवार को की गई गणना में श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र (Donation Box) से 01 करोड़ 08 लाख 42 हजार 464 रुपये की राशि प्राप्त हुई.

श्री सांवलिया सेठ मंदिर.

Chittorgarh: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ (Sri Sanwaliyaji Prakatya Sthal Mandir) के दानपात्र से  06 करोड़ 01 लाख 56 हजार 464 रुपये निकले. मंगलवार को श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी के पावन पर्व पर भगवान श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र खोला गया था. मंगलवार को श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त 04 करोड़ 93 लाख 14 हजार रुपये की गणना ही हो पाई थी. मंगलवार को शेष बची राशि की गणना बुधवार श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के दूसरे दिन कृष्ण पक्ष अमावस्या को की गई. 

बुधवार को की गई गणना में श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र (Donation Box) से 01 करोड़ 08 लाख 42 हजार 464 रुपये की राशि प्राप्त हुई. मंगलवार और बुधवार को की गई गणना में श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से कुल 06 करोड़ 01 लाख 56 हजार 464 रुपये की राशि प्राप्त हुई.

यह भी पढ़ेंः श्रद्धालु ने श्री सांवलिया सेठ को भेंट किया चांदी का Iphone, निकली इतनी राशि

बुधवार को प्रात ओसरा पुजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान करवाकर आकर्षक और भव्य श्रृंगार धारण करवाया. ठाकुर जी के इस विशेष श्रृंगार में ठाकुर जी के सर पर स्वर्ण मुकुट, मुकुट पर मोर पंख, भाल पर केसर युक्त चंदन का तिलक लगाकर, स्वर्ण जडीत पोशाक धारण करवाते हुए गुलाब के पुष्पों की माला पहनाकर तथा सुगंधित द्रव्य अर्पित करके भगवान श्री सांवलिया सेठ को यह विशेष श्रृंगार धारण करवाया.

बुधवार को अमावस्या के पावन पर्व पर परंपरा के अनुसार भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद भगवान श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र की शेष राशि की गणना की गई. भगवान श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र की शेष राशि की गणना करने के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव, बोर्ड सदस्य भेरुलाल सोनी, मदनलाल व्यास, भेरूलाल गाडरी, मंदिर मंडल लेखाधिकारी विकास कुमार सुरेला, प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, केशियर नंदकिशोर टेलर, संस्थापन प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, संपदा कालू लाल तेली, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी राम सिंह राठौड़ सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रिय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे. 

यह भी पढ़ेंः यहां माता की मूर्ति के मुंह में लगाई जाती है शराब की बोतल, राज जानकर हो जाएंगे हैरान

श्री सांवलिया सेठ का दानपात्र की राशि की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच की गई. भगवान श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से प्राप्त राशि की मंदिर परिसर में स्थित हॉल में गणना की गई. बुधवार को भी दानपात्र से प्राप्त संपूर्ण राशि की गणना नहीं हो पाई और शेष बची राशि की गणना गुरुवार को की जाएगी.

इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय और भेंट कक्ष में नगद और मनीआर्डर के रूप में 68 लाख 82 हजार 191 रुपये की राशि भेंट स्वरूप प्राप्त हुई. साथ ही कार्यालय और भेंटकक्ष में 34 ग्राम 600 मिलीग्राम सोना तथा 11 किलो 159 ग्राम 500 मिलीग्राम चांदी भी भेंट स्वरूप प्राप्त हुई. श्री सांवलिया सेठ के दानपात्र से 310 ग्राम सोना तथा 05 किलो 200 ग्राम चांदी प्राप्त हुई.

Reporter- Deepak Vyas

Trending news