ओम प्रकाश जाट ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई दी कि स्टाफ कम होते हुए भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहता है.
Trending Photos
Chittorgarh: आज 73वां गणतंत्र दिवस राउमावि कन्नौज में कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुवे बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता संस्था प्रधान श्री शांति लाल मीणा ने की मुख्य अतिथि में कन्नौज ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति मंजू देवी जागेटिया रही, विशिष्ट अतिथि में श्री ओम प्रकाश जाट , श्री प्रहलाद जी जागेटिया, कन्नौज पुलिस चौकी प्रभारी रहें.
वहीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहें. सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां शारदे को दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की और पश्चात तिरंगे का ध्वजारोहण किया गया. जिसको सभी अतिथियों ने और ग्रामवासियों ने गर्व के साथ सलाम किया. उद्धबोधन में संस्था प्रधान श्री मीणा ने विद्यालय की उपलब्धि बताई और स्टाफ कम है इसके लिए सरपंच साहब को अवगत कराया गया.
यह भी पढ़ें - Chittorgarh: वैश्य महासम्मेलन में अनाथ बच्चों को स्वेटर, पेन और शिक्षण सामग्री की वितरित
सरपंच प्रतिनिधि श्री मान प्रहलाद ने स्कूल के विकास के लिए हर प्रयास करने का वादा किया. साथ ही श्री मान ओम प्रकाश जाट ने विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई दी कि स्टाफ कम होते हुए भी विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहता है. उदबोधन में कर्नल श्री मदन लाल शर्मा, श्री शिव नारायण मंत्री चौकी प्रभारी आदि ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. अध्यापक सूरज प्रकाश पवार ने देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी. वंही अध्यापक तरन्नुम शेखने देश भक्ति शायरी बोल कर समां बांध दिया.
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री इंद्रपाल सिंह और बालिका विद्यालय के संस्था प्रधान को उनके सेवा निवृति पर अग्रिम में सभी अतिथि और विद्यालय स्टाफ ने इन दोनों को साफा पहनाकर और शॉल ओढा कर इनका अभिनंदन किया. कार्यक्रम का मंच संचालन श्री सतीश कुमार दाधीच ने किया जो काफी रोचक था.
Reporter: Deepak Vyas