Ashok Gehlot ने मेवाड़ की झोली में डाली ये बड़ी सौगातें, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1106739

Ashok Gehlot ने मेवाड़ की झोली में डाली ये बड़ी सौगातें, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को अपनी सरकार का चौथा बजट पेश किया. सीएम गहलोत ने अपने बजट में प्रदेश के साथ मेवाड़ की झोली में भी कई सौगातें डाली, जिसको लेकर मेवाड़ के लोगों में काफी खुशी दिखाई दे रही है.

फाइल फोटो

Udaipur: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को अपनी सरकार का चौथा बजट पेश किया. सीएम गहलोत ने अपने बजट में प्रदेश के साथ मेवाड़ की झोली में भी कई सौगातें डाली, जिसको लेकर मेवाड़ के लोगों में काफी खुशी दिखाई दे रही है. हालांकि उदयपुर में झील विकास प्राधिकरण का कार्यालय नहीं आने पर लोग मायूस जरूर है. 

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में जब अपना बजट भाषण पढ़ रहे थे, तो एक के बाद एक कई बड़ी घोषणा कर वे अपनी जादूगरी दिखाने में सफल हुए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर जिले को भी कई बड़ी सौगात दी, जिसमें रूप से नगर विकास प्रन्यास को उदयपुर विकास प्राधिकरण के रूप में बदलने की घोषणा शामिल है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने जब पर्यटन व्यवसाय को उद्योग का दर्जा देने के की घोषणा की तो शहर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. यह खुशी उस समय और बढ़ गई जब सीएम ने रूरल टूरिज्म को डवलप करने की घोषणा की. 

यह भी पढ़ें: REET Exam 2022: रीट परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, देनी होगी 2 परीक्षा

सीएम गहलोत की इस घोषणा का लाभ मेवाड़ सहित वागड़ के आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोगों को मिलेगा, जहां पर्यटन विकास कीअपार संभावनाए हैं. सीएम गहलोत ने बजट घोषणा में वल्लभनगर, नांदवेल और गोगुन्दा में रीको इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने की घोषणा की तो वहीं, खेरवाड़ा में कृषि महाविद्यालय खोलने, झल्लारा में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने, गिर्वा में खेल स्टेडियम बनाने, कोटडा तहसील में नए बांध बनाने, सेमारी में नया उपखंड कार्यालय बनाने, उदयपुर बांसवाड़ा रोड पर माही नदी पर पुल बनाने की घोषणा की. स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर जिले को अतिरिक्त सीएमएचओ ऑफिस दिया साथ ही महाराणा भूपाल चिकित्सालय परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी विंग की सुविधाओं को ओर बढ़ाने की घोषणा की. जिले की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सीएम गहलोत ने महाराणा प्रताप खेल गांव में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक बनाने के साथ ही अन्य स्थानों पर खेल मैदानों को विकसित करने की भी घोषणा की.

उदयपुर शहर में मिनी फूड पार्क, नगर निगम क्षेत्र में 40 करोड़ की नई सड़कें बनाने, धरियावद-प्रतापनगर तक सड़क, ऋषभदेव से रामेश्वर तक सड़क, झाडोल देवास-गोगुंदा तक सड़क निर्माण के लिए 89 करोड रुपए देने की भी घोषणा की. साथ ही प्रताप नगर से बलीचा बाई पास तक फोरलेन रोड, आयुर्वेद चौराहे से सुभाष सर्किल, सज्जनगढ़, रामपुरा होते हुए सीसारमा, झाडोल एलिवेटेड रोड के लिए सीएम ने डेढ़ सौ करोड़ रुपए देने की घोषणा की. उदयपुर में 400 केवी ग्रिड सब स्टेशन स्थापित करने की भी बजट में घोषणा की गई है. उदयपुर में बॉटनिकल गार्डन की स्थापना करने और फैमिली कोर्ट खुलने की भी घोषणा की गई. सीएम के बजट को लेकर शहर में मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं, बजट घोषणा में 2004 के बाद लगे सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने पर कर्मचारियों ने आतिशबाजी कर खुशी भी जाहिर की है.

Reporter- Avinash Jagnawat

Trending news