Chittorgarh सांसद CP Joshi ने चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री Raghu Sharma से की यह मांग
Advertisement

Chittorgarh सांसद CP Joshi ने चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री Raghu Sharma से की यह मांग

सांसद सीपी जोशी ने कल दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात कर राजस्थान के लिए ऑक्सीजन और रेमेडीसिविर इंजेक्शन बढ़ाने की मांग की थी.

सांसद जोशी ने चिकित्सा मंत्री को संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ की स्थिति से अवगत करवाया.

Chittorgarh: चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी ने आज राजस्थान (Rajasthan) के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) से उनके जयपुर निवास पर मुलाकात की और कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते उत्पन्न परिस्थितियों में मेडिकल ऑक्सीजन व जीवन रक्षक रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की आवश्यकता पर चर्चा की.

यह भी पढ़ें- Chittorgarh के अस्पतालों में भगवान भरोसे Corona संक्रमित मरीज, नहीं बचे खाली बेड

सांसद जोशी ने चिकित्सा मंत्री को संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ की स्थिति से अवगत करवाया कि जिले के लिये रेमडेसिवीर इंजेक्शन का कोटा 40-50 यूनिट तक ही उपलब्ध हो पा रहा था तथा विगत 2-3 दिनों से इनकी काफी मांग होने से आवश्यकता बढ़ गयी, जिस कारण मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा, इसलिए कोटा बढ़ाये जाने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें- Chittorgarh: Weekend Curfew के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़, गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

सांसद जोशी के आग्रह पर चिकित्सा मंत्री ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश देते हुए रेमडेसिवीर इंजेक्शन का चित्तौड़गढ़ जिले के लिये कोटा बढ़ाकर 200 किये जाने तथा प्रतापगढ़ व उदयपुर जिले के लिए भी निर्देश दिये.
इसके साथ ही इस महामारी के कारण उत्पन चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवम उदयपुर जिलों में दवाइयों व मेडिकल ऑक्सीजन समेत सभी समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया.

सांसद सीपी जोशी ने कल दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मुलाकात कर राजस्थान के लिए ऑक्सीजन और रेमेडीसिविर इंजेक्शन बढ़ाने की मांग की थी.

Trending news