Chittorgarh: सांसद जोशी ने राजस्थान सरकार पर केंद्र सरकार के कार्यों का श्रय लेने का लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1090513

Chittorgarh: सांसद जोशी ने राजस्थान सरकार पर केंद्र सरकार के कार्यों का श्रय लेने का लगाया आरोप

सांसद जोशी ने राजस्थान सरकार पर केंद्र सरकार के कार्यों का श्रय लेने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जलजीवन मिशन योजना भारत सरकार की योजना है. राज्य सरकार ने सारा श्रेय अपने नाम कर लिया है.

सांसद जोशी ने लगाया आरोप

Chittorgarh: सांसद जोशी ने राजस्थान सरकार पर केंद्र सरकार के कार्यों का श्रय लेने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जलजीवन मिशन योजना भारत सरकार की योजना है. राज्य सरकार ने सारा श्रेय अपने नाम कर लिया है. हमें इस बात की नाराजगी नहीं है लेकिन अच्छा होता अगर देने वाले को श्रेय मिलता.

यह भी पढ़ें - Chittorgarh: अमृत महोत्सव के विभिन्न सामाजिक संगठनों, संस्थाओं द्वारा लगाए गए सूर्य नमस्कार

सांसद जोशी ने कहा कि इसके लिए भारत सरकार द्वारा बजट आवंटन होता है. 2024 तक भारत सरकार का टारगेट है कि हर घर में पीने का शुद्ध पानी पहुंचे. केंद्र सरकार के बजट के अनुपात की तुलना में राज्य सरकार अपना रेशों भी नहीं दे पाए. राज्य सरकार अगर ईमानदारी से काम करे तो अच्छा होगा उन्हें अभी भी खुले मन से काम करने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें - महिला शिक्षिका की सराहणीय पहल, स्कूल खुलते ही बच्चों को दिया सरप्राइज

भारत सरकार द्वारा बजट जारी करने को लेकर सीपी जोशी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र सरकार ने अपने बजट में देश के हर वर्ग और हर हिस्से का ख्याल रखा है. देश आत्मनिर्भर बने चाहे उसमें किसान हो, युवा हो या फिर महिला हो सबके विकास के लिए कुछ ना कुछ दिया है. इस बजट को गति देने के लिए पीएम मोदी ने कई कोशिश की है पिछले 7 सालों में पीएम मोदी ने जो कहा है उसे कर दिखाया है.

Report: Deepak Vyas

Trending news