मोदी सरकार ने बिगाड़ दिया बजट, पत्नियों के रसोई बजट में नहीं करें कंजूसी - गहलोत
Advertisement

मोदी सरकार ने बिगाड़ दिया बजट, पत्नियों के रसोई बजट में नहीं करें कंजूसी - गहलोत

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की मोदी सरकार पर मंहगाई को लेकर तंज कसते हुए कहा कि पति अपने पत्नियों के रसाई बजट में कोई कंजुसी नहीं करें, मोदी सरकार में मंहगाई बहुत ज्यादा हैं, जिससे रसोई चलाने में पत्नियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.गहलोत मंगलवार को उदयपुर जिले के भीण

 मोदी सरकार ने बिगाड़ दिया बजट, पत्नियों के रसोई बजट में नहीं करें कंजूसी - गहलोत

Udaipur: प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की मोदी सरकार पर मंहगाई को लेकर तंज कसते हुए कहा कि पति अपने पत्नियों के रसाई बजट में कोई कंजुसी नहीं करें, मोदी सरकार में मंहगाई बहुत ज्यादा हैं, जिससे रसोई चलाने में पत्नियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.गहलोत मंगलवार को उदयपुर जिले के भीण्डर कस्बे में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सौगातों का शिलान्यास करने के लिए आएं थे.कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मंत्री राजेन्द्र यादव, वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत आदि उपस्थित थे.

लोकतंत्र और अर्थव्यवस्था को मोदी सरकार से खतरा - मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में गैस सिलेण्डर, राशन का सामान सब रिकॉर्ड स्तर पर मंहगा हो चूका है.इससे आम आदमी के घर का बजट बिगड़ रहा है.देश की अर्थव्यवस्था गर्द में जा रही हैं, बेरोजगारी बढ़ रही है.चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है.अर्थव्यवस्था के साथ-साथ देश में लोकतंत्र भी खतरे में है.ये सरकार केवल इवेंट मैनेजमेंट की सरकार बनकर रह गई है.इसलिए एकजुट हो जाएं और ताकि ऐसी सरकारों को बाहर का रास्ता दिखा सकें.

यह भी पढ़ें: CM गहलोत की आदिवासी समाज से अपील- एक मौका और दें क्षेत्र में बहा देंगे विकास की गंगा

हमारी इच्छा है इसबार सरकार रिपीट करें - गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आप जनता ही हैं जो विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को चुनकर कुर्सी पर बिठाती हैं और चाहे तो घर पर भी बिठा सकती है.प्रदेश में हमने पिछले 4 वर्षों में बेहतर सरकार चलाई हैं, कोरोना में हमने देश में सबसे बेहतर प्रबंधक करके जनता को राहत दी.विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी.शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सबमें देश में हमारा प्रदेश अव्वल रहा.इसलिए हमारी इच्छा हैं कि इसबार सरकार रिपीट हो ताकि प्रदेश का विकास लगातार बढ़ता रहे.इसके लिए आपको आज से ही एकजुट होकर इसमें लग जाना हैं ताकि करीब डेढ़ वर्ष बाद आने वाले चुनाव में हमें सफलता मिल सकें.

20 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास
वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिवंगत विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने नाम से बन रहे कन्या महाविद्यालय के लिए 4 करोड़ 40 लाख के भवन, मेनार में 2 करोड़ से सीएचसी विस्तार, वल्लभनगर में प्रदेश का पहला इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों के लिए 8 करोड़ 73 लाख से बनने वाले छात्रावास, कुराबड़ में राजकीय महाविद्यालय के लिए 4 करोड़ 40 लाख की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news