Dungarpur: लकड़ी के बुरादे की आड़ में हो रही थी इस अवैध चीज की तस्करी, एक गिरफ्तार
Advertisement

Dungarpur: लकड़ी के बुरादे की आड़ में हो रही थी इस अवैध चीज की तस्करी, एक गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Dungarpur: जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस (Bichhiwada Thana Police) ने रविवार को अवैध शराब बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने 12 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा है. वहीं, शराब तस्करी के आरोप में चालक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि आज रविवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि शराब से भरे ट्रक की गुजरात तस्करी हो रही है. इस पर बिछीवाड़ा पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी और वाहनों की तलाशी ली गई. 

यह भी पढे़ं- Chittorgarh में नाबालिग के साथ दरिंदगी की हदें पार, दो युवक गिरफ्तार

 

इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाकर तलाशी ली तो ट्रक में लकड़ी के बुरादे की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थीं. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, जिसमे से 250 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, शराब तस्करी करते ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. शराब को तस्करी कर गुजरात ले जा रहे थे.

Reporter- AKHILESH SHARMA 

 

Trending news