Kherwara: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 336 बोतल बियर के साथ अन्य शराब की बोतलें बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1178126

Kherwara: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 336 बोतल बियर के साथ अन्य शराब की बोतलें बरामद

ग्राम चनावदा से ही एक अज्ञात मकान से 12 बोतल बियर और 30 पव्वे वोडका के बरामद कर आबकारी थाना खेरवाड़ा में 2 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. 

Kherwara: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 336 बोतल बियर के साथ अन्य शराब की बोतलें बरामद

Kherwara: उदयपुर में आबकारी विभाग ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. विभाग की टीम ने उदयपुर और खेरवाड़ा इलाके में कार्रवाई करते हुए शराब को बरामद किया है. टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि अतिरिक्त आयुक्त आबकारी उदयपुर जॉन श्वेता फगेड़िया के निर्देशन में आबकारी अधिकारी निरोधक दल जोन उदयपुर विजय जोशी के नेतृत्व में ये बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें आरोपी धनजी पुत्र कमला मीणा निवासी चनावदा के कब्जे से कुल 336 बोतल बियर, 6 अद्दे अंग्रेजी शराब, 48 पव्वे अंग्रेजी शराब, 40 पव्वे देशी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया. ग्राम चनावदा से ही एक अज्ञात मकान से 12 बोतल बियर और 30 पव्वे वोडका के बरामद कर आबकारी थाना खेरवाड़ा में 2 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- शादी की खुशियां मातम में हुई तबदील, लठ से वार कर भाई ने की अपने छोटे भाई की हत्या

इसी क्रम में उदयपुर शहर में कार्रवाई के दौरान चेतक सर्कल के समीप नाकाबंदी के दौरान अभियुक्त मयूर पुत्र राजू खतुरिया निवासी शक्ति नगर उदयपुर के कब्जे किए वाहन कार से एक ब्रांड की 11 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर आबकारी थाना उदयपुर शहर में प्रकरण दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में धोला राम बिश्नोई, प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल खेरवाड़ा, धर्मराज मीणा प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल उदयपुर शहर के साथ इपीएफ जाब्ता शामिल रहा.

Reporter- Avinash Jagnawat

Trending news