IAS शुभम चौधरी ने संभाला डूंगरपुर कलेक्टर का पदभार, कहा-विकास की रहेगी प्राथमिकता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1074751

IAS शुभम चौधरी ने संभाला डूंगरपुर कलेक्टर का पदभार, कहा-विकास की रहेगी प्राथमिकता

आईएएस शुभम चौधरी ने बुधवार को डूंगरपुर कलेक्टर के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है. आईएएस शुभम चौधरी डूंगरपुर की 63वीं और महिला कलेक्टर के रूप में चौथी कलेक्टर बनी हैं. 

आईएएस शुभम चौधरी डूंगरपुर की 63वीं और महिला कलेक्टर के रूप में चौथी कलेक्टर बनी हैं.

Dungarpur: आईएएस शुभम चौधरी ने बुधवार को डूंगरपुर कलेक्टर के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है. आईएएस शुभम चौधरी डूंगरपुर की 63वीं और महिला कलेक्टर के रूप में चौथी कलेक्टर बनी हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद कलेक्टर शुभम चौधरी ने डूंगरपुर को लेकर उनकी प्राथमिकताएं बताई जिसमे कोरोना संक्रमण से जिले का बचाव और जिले के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताया.

पदभार संभालने के बाद कलेक्टर शुभम चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सरकार की सभी योजनाओं ओर विकास के कामों को आखरी छोर तक पंहुचाना होगा, जिसका लाभ सभी वर्ग को मिल सकें. उन्होंने कहा कि अभी देश और दुनिया में कोरोना, ओमिक्रोन और कई नए वेरिएंट आ रहे हैं. कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के साथ ही किस तरह से डूंगरपुर के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है इसके प्रयास होंगे. कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य के साथ ही एजुकेशन पर भी उनका फोकस रहेगा. डूंगरपुर ट्राइबल एरिया है और यहां अधिकतर लोग मनरेगा योजना में काम करते हैं. मनरेगा रोजगार का सबसे बड़ा जरिया है, लेकिन रेलवे लाइन बनने से डूंगरपुर में इन्वेस्टमेंट के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

कलेक्टर ने कहा कि डूंगरपुर रेलवे के काम को पूरा करवाते हुए रोजगार के अवसर को विकसित करना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा. उन्होंने जिले में बिगड़ते सामाजिक समरसता के सवाल पर कहा कि ट्राइबल एरिया में जो कुछ कमियां रही है या लोगों की डिमांड है उसे पूरा करवाने का प्रयास होगा. ट्राइबल एरिया के सभी समाज और वर्गों में आपसी सामंजस्य ओर तालमेल के साथ काम हो ऐसे प्रयास रहेंगे. कलेक्टर शुभम चौधरी ने कहा कि वे श्रम विभाग में आयुक्त रह चुकी है. 

डूंगरपुर में ई श्रम रजिस्ट्रेशन में स्थिति अच्छी नहीं है. श्रमिक कार्ड बनने से सरकार की कई योजनाएं है, जिसका फायदा लोगों को मिलेगा. निर्माण श्रमिको की कई स्कीमें है उन पर भी पूरा फोकस रहेगा. रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के साथ जो गलत रजिस्ट्रेशन हुए है उनको फिल्टर आउट भी किया जाएगा. कलेक्टर ने पदभार संभालने के बाद सभी विभागों के एक-एक कर कार्मिकों से मुलाकात करते हुए कार्य के बारे में जानकारी ली.

Report: Akhilesh Sharma

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शिक्षक भर्ती में ये अभ्यर्थी भी हो पाएंगे शामिल, 11 लाख REET पात्रता प्रमाण पत्र हुए जारी

Trending news