महाशिवरात्रि पर जागेश्वर महादेव की होगी भस्म आरती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1109573

महाशिवरात्रि पर जागेश्वर महादेव की होगी भस्म आरती

उदयपुर जिले में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस मौके पर शिवालयो में विभिन्न अनुष्ठानों को आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में सलुम्बर कस्बे के देवानन्द दमामी महाकाल सेना की ओर से भव्य शोभायात्रा निकालेगी जाएगी.

महाशिवरात्रि पर जागेश्वर महादेव की होगी भस्म आरती

Salumbar: उदयपुर जिले में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. इस मौके पर शिवालयो में विभिन्न अनुष्ठानों को आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में सलुम्बर कस्बे के देवानन्द दमामी महाकाल सेना की ओर से भव्य शोभायात्रा निकालेगी जाएगी. आयोजन को लेकर सलूम्बर नगर सहित क्षेत्र में के शिवालयों पर तैयारियां जोरों से है. 

यह भी पढ़ें: CM Ashok Gehlot का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सलूम्बर में खुशी का माहौल

महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों पर रंग रोगन विद्युत सज्जा के कार्य हो रहे हैं. वहीं महाशिवरात्रि पर होने वाले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर भी तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है. महाकाल सेना मेवाड़ द्वारा महाशिवरात्रि पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा को लेकर सेना की तैयारियां भी जोरों पर है. जागेश्वर महादेव मंदिर पुजारी कन्हैयालाल सेवक ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर मंदिर में रंग रोगन व सौंदर्यीकरण का कार्य सजावट का कार्य जोरों पर है. महाशिवरात्रि पर प्रात सूर्योदय से पूर्व प्रातः 5:00 बजे भूत भूतेश्वर लिंग स्वरूप जागेश्वर महादेव की भस्म आरती उतारी जाएगी. जिसके उपरांत अभिषेक पूजन कार्यक्रम होगा दिव्य श्रृंगार के बाद श्रद्धालुओं द्वारा भगवान की विशेष पूजा अर्चना की जाएगी. 

दोपहर अभिषेक पूजन के बाद भगवान को रजत श्रंगार जलाया जाएगा. महाकाल सेना मेवाड़ के नगर अध्यक्ष नकुल सोनी ने बताया कि शिवरात्रि को लेकर सेना द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा कोठारिया महादेव से मंगलवार दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ होगी. जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुणे कोटेश्वर महादेव कोटेश्वर महादेव पहुंचेगी. शोभायात्रा में भगवान शिव वह उनके गणों को लेकर विशेष झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेगी. महाशिवरात्रि को लेकर शहर के मंडलेश्वर पिपलेश्वर कुंडेश्वर कोठारी स्वर माहेश्वर के दारेश्वर न्याय स्वर मोर इलास्टिक मोरेश्वर मोरेश्वर भूलेश्वर धोलागढ़ खेड़ा आदि शिवालयों पर तैयारियां जोरों पर है. 

Reporter- Avinash Jagnawat

Trending news