CM Ashok Gehlot का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सलूम्बर में खुशी का माहौल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1108064

CM Ashok Gehlot का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सलूम्बर में खुशी का माहौल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अपने बजट में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने का तोहफा देने के साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी की लहर छाई हुई है.

CM Ashok Gehlot का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सलूम्बर में खुशी का माहौल

Salumbar: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से अपने बजट में कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने का तोहफा देने के साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी की लहर छाई हुई है. इसी को लेकर शुक्रवार को सलूंबर कस्बे में कर्मचारियों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और सीएम अशोक गहलोत का आभार जताया. उदयपुर जिले के सलूम्बर कस्बे के सरकारी कर्मचारियों में पुरानी पैंशन स्कीम बहाली की घोषणा के बाद कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. इसे लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों की ओर से उपखंड मुख्यालय सलूम्बर में खुशी का इजहार किया गया.

कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने पर सीएम अशोक गहलोत का आभार जताने के लिए उदयपुर रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान से आभार रैली निकाली. कर्मचारियों की रैली कस्बे के मुख्य मार्ग से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां कर्मचारियों ने जमकर आतिशबाजी और नारेबाजी कर जश्न मनाते हुए सीएम अशोक गहलोत का आभार जताया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरु में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके जिले का हाल

कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयों ने कांग्रेस की पूर्व विधायक बसन्ती देवी, नगर पालिका चैयरमेन प्रद्युम्न कोडिया, नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा का माला और उपरणा पहना के स्वागत किया और सीएम अशोक गहलोत के फैसले को कर्मचारी हितों को लेकर ऐतिहासिक बताते हुए आभार जताया.

इस मौके पर स्वरुपसिंह शक्तावत, निमेश नेमा, हबीबूर्रहमान, रुपेश मीणा, कन्हैयालाल सरवार, सुनिल नरसावत, रामेश्वर चौबीसा, कपिल मेहता, गणेश मेहता आदि मौजूद थे.

Report: Avinash Jagnawat

Trending news