Rajasthan live News: सीकर में इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार घोषित,माकपा के अमराराम होंगे उम्मीदवार,पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2168650

Rajasthan live News: सीकर में इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार घोषित,माकपा के अमराराम होंगे उम्मीदवार,पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Rajasthan live News, 22 March 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार घोषित.लोकसभा चुनाव को लेकर आज नामांकन का तीसरा दिन है. आज जयपुर शहर से जितेंद्र कुमार योगी व जयपुर ग्रामीण से ओमप्रकाश मीणा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 22 March 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कदम बताया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित करवाई है. उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि इस तरह इतिहास में पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री और उसके मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल पहुंचे हैं. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरह से कार्रवाई हुई, अपने आप में मिसाल है. पीएम मोदी के जीरो टॉलरेंस और पारदर्शी सरकार की कमिटमेंट पूरी हुई. राजस्थान में आज क्या कुछ खास हो रहा है, जानने के लिए Zee Rajasthan पर पढ़िए आज की बड़ी खबरें..

 

22 March 2024
22:10 PM

जयपुर- SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामला
तीन महिला आरोपियों की जमानत याचिका हुई खारिज
प्रेमसुखी, राजेश्वरी और एकता ने लगाई थी जमानत के लिए कोर्ट में याचिका
जयपुर महानगर द्वितीय कोर्ट में लगाई गई थी जमानत याचिका
SOG की ओर से लोक अभियोजक के जरिए याचिका खारिज करने की कोर्ट में की गई अपील
इसके बाद कोर्ट नेतीनों आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज

22:08 PM

Holi 2024 सीएम भजनलाल शर्मा ने दी होली की शुभकामनाएं. 
सीएम का सन्देश - खुशियों के रंग, अपनों के संग.
 कहा - सभी उल्लास के साथ मनाएं त्योहार.
सीएम ने की प्रभु श्रीराम से प्रार्थना. प्रदेश के लोगों का जीवन सुख, शांति और समृद्धि के रंगों से भरा हो.

 

22:03 PM

जयपुर- SOG मुख्यालय से दूसरी बड़ी खबर
स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 से जुड़ा मामला
RPSC के जरिए आयोजित परीक्षा में अनुचित तरीके अपनाने का मामला
फर्जी डिग्री प्रस्तुत करने के मामले में एक शिक्षक और एक चिकित्सक गिरफ्तार
डॉ.सुरेश और शिक्षक दलपत सिंह को किया गिरफ्तार
दोनों आरोपी है आपस में मोसेरे भाई
सुरेश ने अपनी बहन ब्रह्माकुमारी के लिए 
दलपत ने अपनी बहन कमला के लिए की थी फर्जी डिग्री की व्यवस्था
दोनों महिलाओं ने फर्जी डिग्री के दम पर दी थी परीक्षा

 

20:41 PM

जोधपुर: शहर में स्ट्रीट डॉग का बढने लगा आतंक. आए रोज छोटे बच्चों हो रहे स्ट्रीट डॉग के शिका.र लायकान मोहल्ले में स्ट्रीट डॉग ने छोटे बच्चे पर किया. हमला लोगो ने दौड़कर बचाया छोटे बच्चे को सीसीटीवी फुटेज हो रहे है वायरल.

 

20:28 PM

जोधपुर:केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत पहुचें फलोदी. फलोदी में भाजपा कार्यकर्ताओं को होली स्नेह मिलन. स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की केन्द्रीय मंत्री ने, सभी कार्यकर्ताओं को होली त्यौहार की दी शुभकामनाएं. रंगों के त्यौहार पर आपसी भाई चारे व सौहार्द का आव्हान.

20:21 PM

Breaking News:रानीवाड़ा पंचायतीराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी से की पूर्व विधायक ने मुलाकात, पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने मंत्री से मुलाकात कर पूछी कुशलक्षेम, मुंडारा पहुँच कर पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल ने ह्रदयघात से पीड़ित राज्यमंत्री से मिलकर उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना.

19:56 PM

जयपुर:परिवहन मुख्यालय के अधिकारी 2 दिन रहेंगे फील्ड में. धूलंडी को छोड़कर अगले 2 दिन करेंगे सघन निरीक्षण. अपर आयुक्त प्रवर्तन गोपाल सिंह सहित. मुख्यालय से कुसुम राठौड़, निधि सिंह, प्रवीणा चारण, रानी जैन. शैलेष खैरवा, रवीन्द्र जोशी सहित सभी अधिकारी जाएंगे.अलग-अलग रीजन में करेंगे निरीक्षण. फील्ड में चैकिंग का भी लेंगे जायजा. परिवहन मुख्यालय ने इस सम्बंध में दिए सभी को निर्देश.

19:37 PM

Breaking News: राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढंम का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर निशाना ,जवाहर बेढंम बोले ईडी की कार्यवाही सही,अरविंद केजरीवाल ने भरस्टाचार किया इसलिये सलाखों के पीछे है,केजरीवाल को पहले से गिरफ्तारी का डर था इसलिये वह पहले कहते थे कि दिल्ली पुलिस को मेरे अधीन करो,केंद्र ली मोदी सरकार व राज्य की भजनलाल सरकार जोरो टालरेंस पर कर रही है काम,राजस्थान में भी कांग्रेस ने पहले सीबीआई व ईडी पर लगाई थी रोक.

19:33 PM

Breaking News:सीएम भजनलाल शर्मा ने खेली फूलों की होली. 
अपने निर्वाचन क्षेत्र में फूलों की होली के कार्यक्रम में हुए शामिल. 
सीएम ने बरसाए फूलों के रंग. 
फागोत्सव में महिलाओं ने भी खेली फूलों की होली.

19:15 PM

Breaking:आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने एडम जम्पा को किया रिप्लेस, जम्पा की जगह तनुश कोटियान को किया शामिल, भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी है तनुश कोटियान, 25 वर्षीय कोटियान ने हाल ही में मुंबई के साथ रणजी ट्रॉफी में किया था बेहतरीन प्रदर्शन, राजस्थान रॉयल्स के निदेशक कुमार संगकारा ने तनुश का RR में किया स्वागत.

18:30 PM

Breaking News: योजना भवन में मिली नकदी और सोना मामले में ईडी की एंट्री  
योजना भवन के बेसमेंट की आलमारी में मिली थी रकम
बेसमेंट में दो करोड 31 लाख नकदी और दो किलो सोना मिला था
एसीबी ने इस मामले में दर्ज की थी एफआईआर 
अब प्रवर्तन निदेशालय की प्रॉक्यूशन मंजूरी मिली 
विशेष अदालत ने आज की याचिका स्वीकार 
धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत करेगी ईडी कार्रवाई 
पिछले साल बीस मई को मिला था नकदी और सोना

15:40 PM

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की. ये तय हो चुका है कि सीकर सीट पर कांग्रेस माकपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी. सीकर में माकपा के अमराराम उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. वह चार बार विधायक रह चुके हैं.कांग्रेस ने माकपा के साथ इस सीट पर गठबंधन किया है.

पढ़िए पूरी खबर- Rajasthan Lok Sabha Election 2024: सीकर सीट पर कांग्रेस और माकपा का गठबंधन, अमराराम प्रत्याशी घोषित

 

15:12 PM

Breaking News:सीकर में इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार घोषित,
माकपा के  अमराराम होंगे उम्मीदवार
चार बार विधायक रह चुके है अमराराम  
कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन मे माकपा के लिए छोड़ी सीट

14:24 PM

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने पुदुचेरी और तमिलनाडु की 16 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं. 

fallback

13:46 PM

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का जयपुर में भी विरोध हो रहा है. आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यालय के घेराव का ऐलान किया है. वहीं, आप कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 

 

12:49 PM

जयपुर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यालय में मैराथन बैठकों का दौर जारी है. मिशन 25 को लेकर रणनीति पर मंथन किया जा रहा है. कोर ग्रुप की बैठक के बाद क्लस्टर बैठक शुरू है. चुनाव प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, सह चुनाव प्रभारी विजया राहटकर और प्रवेश वर्मा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, नारायण पंचारिया भी बैठक में मौजूद हैं. 

11:50 AM

मानवेंद्र सिंह ने सुनील परिहार की कांग्रेस में वापसी पर तंज कसते हुए लिखा कि निष्कासन के 6 साल बहुत जल्दी बीत गए. बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 में सुनील परिहार जयपुर से टिकट दिया है. 

10:46 AM

कांग्रेस के खाते सीज करने पर पार्टी मुखर है. इसी को लेकर आज पार्टी के तीन प्रमुख नेता पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व सीएम अशोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. सुबह 11 बजे होने वाले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरेगी.   

10:16 AM

15 साल बाद फिर एक बार फिर सांसद दुष्यंत सिंह और उर्मिला जैन भाया का चुनावी मैदान में आमना-सामना होगा. कांग्रेस ने उर्मिला जैन को झालावाड़-बारां से टिकट दिया है. बता दें कि झालावाड़-बारां 1989 से भाजपा की अजेय सीट रही है. लोकसभा चुनाव 2009 में भी दुष्यंत सिंह और उर्मिला जैन में मुकाबला हुआ था. दुष्यंत सिंह ने 52,841 वोटो से जीत हासिल की थी. बता दें कि उर्मिला जैन कद्दावर कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी हैं. 

09:40 AM

फर्जी डिग्री से आरपीएससी स्कूल लेक्चरर परीक्षा उत्तीर्ण करने के मामले में एएसपी मुकेश सोनी के नेतृत्व में एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की है. एसओजी ने आरोपी अभ्यर्थी कमला के भाई शिक्षक दलपत सिंह को गिरफ्तार किया है. दलपत सिंह ने अपनी मौसेरी बहनों कमला और ब्रम्हादेवी को फर्जी डिग्री उपलब्ध कराई थी. रिमांड के दौरान पूछताछ में दोनों आरोपी बहनों ने दलपत का नाम बताया था. बता दें कि दलपत सिंह थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 में नियुक्त हुआ था.

08:51 AM

राज्य बाल कल्याण संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल आज इस्तीफा दे सकती है. कांग्रेस ने उन्हें पाली लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में आज जयपुर में राज्यपाल से मुलाकात करने की चर्चा है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद वह इस्तीफा दे सकती हैं. कल जोधपुर आने का कार्यक्रम है. 

 

08:20 AM

बीजेपी का मिशन 25 जनता को अपने रंग में रंगने को तैयार है. बीजेपी ने होली पर कार्यकर्ताओं को टास्क दिया है कि होली मिलन समारोह पार्टी कार्यकर्ताओं सब लोगों को शामिल किया जाए. 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापन दिवस पर घर-घर झंडे लगाने और स्टिकर लगाने के निर्देश दिए हैं. 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों को 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर के जन्म दिवस को व्यापक रूप से मनाने के निर्देश दिए है. 

08:08 AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को बीजेपी नेताओं ने बताया भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित कदम...

Trending news