Rajasthan Live News: मोदी कैबिनेट 3.0 में मंत्रालयों का बंटवारा, शेखावत को पर्यटन कला तो भूपेंद्र यादव को वन पर्यावरण विभाग मिले, जानें किसके पास कौन सा विभाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2286913

Rajasthan Live News: मोदी कैबिनेट 3.0 में मंत्रालयों का बंटवारा, शेखावत को पर्यटन कला तो भूपेंद्र यादव को वन पर्यावरण विभाग मिले, जानें किसके पास कौन सा विभाग

Rajasthan live News, 10 June 2024: मोदी कैबिनेट 3.0 में मंत्रालयों को बंटवारा हो गया है. गजेंद्र सिंह शेखावत को  पर्यटन मंत्रालय मिला है. तो वहीं भूपेन्द्र यादव को पर्यावरण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा अर्जुन राम मेघवाल  को कानून मंत्री बनाया गया है.

 

zee rajasthan live blog
LIVE Blog

Rajasthan live News in hindi, 10 June 2024:  मोदी कैबिनेट 3.0 में मंत्रालयों को बंटवारा किया जा रहा है. यहां देखिए पूरी लिस्ट किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय सौंपा गया है.

10 June 2024
19:23 PM

गजेंद्र सिंह शेखावत को मिला पर्यटन मंत्रालय

भूपेन्द्र यादव को मिला पर्यावरण मंत्रालय

अर्जुन राम मेघवाल  कानून मंत्री

शिव राज सिंह चौहान कृषि और पंचायत एवं ग्रामीण विकास 

जीतनराम मांझी एमएसएमई बनाए गए 

श्रम मंत्री और खेल मंत्री की भूमिका में होंगे मनसुख  मांडविया

किरन रिजिजू होंगे पार्लियामेंट्री अफेयर्स के मंत्री

राम मोहन नायडू- सिविल एविएशन मंत्री बने  

मनसुख मावंडिया -लेबर मिनिस्ट्री

हाऊसिंग और अर्बन अफेयर्स मंत्री होंगे मनोहर लाल खट्टर।

ऊर्जा मंत्रालय भी खट्टर को ही

हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्री की जिम्मेदारी

चिराग पासवान को खेल मंत्रालय

जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय

अमित शाह- गृह मंत्रालय
राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्रालय
नितिन गडकरी - सड़क परिवहन
अश्वनी वैष्णव - सूचना और प्रसारण
एस जयशंकर - विदेश 
मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा मंत्री
शिवराज सिंह चौहान - कृषि मंत्रालय
निर्मला सीतारमण - वित्त मंत्री
पीयूष गोयल वाणिज्य मंत्री

प्रह्लाद जोशी खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री

 

18:28 PM

इसी महीने 1 करोड़ पेंशनधारियों को मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन

15 प्रतिशत बढ़ी हुई पेंशन दी जाएगी राजस्थान में पेंशनधारियों को.

आचार संहिता के कारण नहीं बढ़ पाई थी पेंशन.

अब वृद्धजनों,किसानों,विधवा महिलाओं,दिव्यांगजनों को मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन.

अब तक हर महीने 1 हजार रुपए पेंशन दी जा रही पेंशनधारियों को.

राजस्थान सरकार पर सालाना करीब 1500 करोड़ अतिरिक्त भार आएगा 

18:08 PM

Rajasthan Live News:
इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी, प्रदर्शनी में जिला स्तर पर विजेता 264 प्रतिभागी ले रहे भाग, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन, उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर आदर्श नगर में हो रहा आयोजन, प्रदर्शनी 12 जून तक चलेगी प्रदर्शनी, प्रदर्शनी में आए प्रतिभागियों में से 10 प्रतिशत का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए होगा.

18:02 PM
18:02 PM
17:24 PM

Rajasthan Live News:
मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक शुरूप्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बैठक जारी PM आवास पर बैठक में अमित शाह मौजूद, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह, गजेन्द्र सिंह भी बैठक में मौजूद पहली बैठक में 125 दिन की कार्ययोजना पर हो रही चर्चा.

17:17 PM

 जयपुर से बड़ी खबर
BHART चिकित्सा विभाग में ट्रांसफर पॉलिसी की बैठक में हंगामा, बैठक छोड़कर बाहर निकले कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि.

17:05 PM

Rajasthan Live News:

मोदी 3.0 कैबिनेट की पहली बैठक शुरू

16:34 PM

Rajasthan Live News: 
बांग्लादेश की पीएम से गांधी परिवार की मुलाकात. शेख हसीना से सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी मिले. शेख हसीना ने खुले मन से किया तीनों का स्वागत. बांग्लादेश की पीएम ने गले लगाकर किया अभिनन्दन. सामयिक मुद्दों पर भी हुई चर्चा. बांग्लादेश के कुछ अधिकारी भी रहे बैठक में मौजूद.

16:23 PM

Rajasthan Live News:
चांदी 400 महंगी रही,सोना 400 रू सस्ता रहा, आज सराफा बाजार में चांदी 91,050 रू प्रति किलो, शुद्ध सोना आज 72,750 रू प्रति दस ग्राम रहा, जेवरात सोना 67,900 रू प्रति दस ग्राम रहा, जयपुर सराफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से भाव जारी किया.

16:10 PM

Rajasthan News:
जम्मू के आंतकी हमले से जुड़ा मामला चौमूं के एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने कड़े शब्दों में घटना की निंदा, चौमूं शहर के पाच्यां वाली ढाणी में पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, मृतक के परिजनों को सरकार से आर्थिक मुआवजा दिलवाने का दिया आश्वासन, आंतकी हमले से 4 जनों की मौत को लेकर परिजनों में आक्रोश व्याप्त.

16:00 PM

Rajasthan Live News--
राजस्थान होमगार्ड से खुश खबर पांच होमगार्ड कम्पनी कमांडर बनें डिप्टी कमांडेंट रामगोपाल,रामसिंह, ओमप्रकाश, मानसिंह तथा कमल सिंह की पदोन्नति पिछले दिनों हुई डीपीसी की अनुशंषा के आधार पर हुआ प्रमोशन, वर्ष 2023-24 की रिक्तियों के आधार पर किया गया प्रमोशन, इनमें ओमप्रकाश 31 जुलाई 2023 व मानसिंह 30 अप्रेल को रिटायर हो चुके.

15:47 PM

Rajasthan Live News:
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शॉल ओढाकर शेखावत को दी बधाई, साथ ही शेखावत ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेट की सीएम को, सीएम ने गुलदस्ता भेंटकर किया, शेखावत का अभिनंदन दोनों के बीच राजनीतिक विषयों को लेकर हुई चर्चा.

14:54 PM

Rajasthan Live News:

नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों को बधाई देने का सिलसिला,भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने दी बधाई.भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भागीरथ चौधरी से की मुलाकात.पूनियां ने आत्मीय भेंट कर सभी को नवीन दायित्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी.भरोसा जताया पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प में आपकी अग्रणी भूमिका होगी.पूनियां ने कहा, आपकी विकसित राजस्थान बनाने में भी महत्वपूर्ण भागीदारी होगी.

14:47 PM
14:39 PM

Rajasthan Live News: 
पहली वाली पट्टी हटा दीजिए ओम बिरला से सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात. दिल्ली में हुई शिष्टाचार मुलाकात. पूर्व लोकसभा स्पीकर बिरला से संसद भवन में हुई भेंट. देश-प्रदेश के सामयिक मुद्दों पर भी हुई चर्चा.

14:01 PM
13:14 PM

मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह 
सरकार के गठन पर बोले सचिन पायलट,कहा यह जनादेश खंडित था .यह किसी एक दल को सरकार बनाने का जनादेश नहीं था.हंग पार्लियामेंट थी, अब मिली जुली सरकार बनी है.जिस तरह का रवैया और जो शासन पिछले 10 सालों में रहा अब नहीं हो पाएगा.संसद में विपक्षी दल के सांसद भी बड़ी संख्या में जीत कर आएं है.मनमाने तरिके से जो कार्रवाई पहले संसद में होती थी, वो अब हम नहीं होने देंगे.सारा विपक्ष एक मत है एक जुट है और INDI अलायंस मज़बूती के साथ संसद के अंदर और संसद के बाहर सरकार को सचेत रखेगा.जवाबदेही तय करेगा, और जो मनमाने तरिके से पहले शासन चला था उसे नहीं चलने देगा कहा अब सरकार के तेवर ढीले पड़ें हैं.

12:52 PM

Rajasthan Live News: 
वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा दिल्ली प्रवास पर. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से की शिष्टाचार भेंट. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दी. मंत्री संजय शर्मा ने कहा, PM मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' का संकल्प सिद्ध होगा. भारत वैश्विक पटल पर महाशक्ति के रूप में नई पहचान स्थापित करेगा.

 

12:51 PM

Rajasthan Live News: डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा दिल्ली प्रवास पर. केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल से की मुलाकात. तीसरी बार केन्द्रीय मंत्री बनाए जाने पर शुभकामनाएं दी.

12:35 PM

fallback

12:32 PM

Rajasthan Live News:
टोंक विधायक सचिन पायलट पहुंचे टोंक शहीद स्मारक का किया लोकार्प,ण शहीदों को नमन कर किया याद, विरांगनाओं को भी किया सम्मानित, सभापति अली अहमद, पीसीसी सदस्य सऊद सईदी भी है मौजूद.

12:08 PM

Rajasthan Live News--
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अमित शाह से मिले.
केंद्रीय गृहमंत्री से की शिष्टाचार मुलाकात.

12:05 PM

Rajasthan News:गांधीनगर स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स का निर्माण. निर्माण कार्य हेतु गर्डर लॉन्चिंग का 75 फीसदी कार्य हुआ पूरा. भारतीय रेलवे में पहली बार इतनी लम्बाई में हुआ कार्य. पूर्व में भोपाल सहित कुछ स्टेशनों पर 36 मीटर के एयर कॉनकोर्स बनाए. जयपुर के गांधीनगर में पहली बार 72 मीटर का कॉनकोर्स बनेगा. स्टेशन को दोनों ओर से जोड़ते हुए गर्डर डाले गए. कल 12 घंटे के ब्लॉक में करीब 75 फीसदी कार्य पूरा हुआ. अब बचे हुए कार्य को 2-3 बार में किया जाएगा पूरा. एयर कॉनकोर्स एरिया में यात्रियों के लिए मिलेंगी कई सुविधाएं. खरीदारी और खान-पान की सुविधाएं मिल सकेंगी.

11:48 AM

Jodhpur News: बनाड़ क्षेत्र में पेयजल की लंबे समय से समस्या. पानी को लेकर बनी है समस्या, ग्रामीणों को पीने के लिए नहीं मिल रहा है पानी, आक्रोशित ग्रामीणों ने जलदाय विभाग की टंकी के बाहर दिया धरना, गांव के महिला पुरुष बैठे हैं धरने पर

 

11:46 AM

Jaipur News: आचार संहिता हटने के साथ ही उठने लगी ट्रांसफर की मांग, शिक्षक संघठनो के पदाधिकारियों ने की मांग, लंबे समय से नहीं हुए शिक्षकों के ट्रांसफर, शिक्षा विभाग में लंबे समय से अटके हुए है तबादले. तृतीय श्रेणी शिक्षकों तबादले नही हुए पिछले पांच सालों में. इसलिए सरकार जल्द खोले तबादलो से बैन. प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा- अबतक कई बार बन चुके है तबादला नीति के ड्राफ्ट, लेकिन किसी भी तबादला नीति को नही मिली मंजूरी, विभाग शिक्षकों के हितों में तबादलों के लिए जल्द निकाले रास्ता.

11:37 AM

Kashmir Terrorist Attack News: अशोक गहलोत ने जताया दुख. 

10:43 AM

Jaipur News: SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण. ब्लूटूथ से नकल कराने के मामले में गिरफ्तार तुलसाराम को किया जाएगा कोर्ट में पेश, SOG मुख्यालय से कुछ देर बाद तुलसाराम को लाया जाएगा कोर्ट, कोर्ट में पेश कर SOG मांगेगी आरोपी का रिमांड

 

10:42 AM

Jalore News: सांचोर-किसानों को कृषि आदान अनुदान राशि का अभी भी इंतजार. गत साल रबी की सीजन में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें हुई थी खराब,राजस्थान सरकार ने रबी फसल की विशेष गिरदावरी और नियमित गिरदावरी में खराबा होने के कारण किया था अभावग्रस्त घोषित, जालोर-सांचौर जिले के 292 गांव अभावग्रस्त घोषित, एक साल बीत जाने के बाद भी किसानों नहीं मिली आदान-अनुदान की राशि

 

10:22 AM

Jaipur News: राजस्थान के जल जीवन मिशन में तेजी से होगा काम.

10:04 AM

Ajmer News: अरांई: अनियंत्रित होकर पानी का टैंकर और ट्रैक्टर पलटा चालक घायल. हादसे में श्योजी कीर हुआ घायल, घायल को पहुंचाया अरांई सीएचसी. गंभीर हालत में किशनगढ़ रैफर, अरांई में पावर हाउस चौराहे से बस स्टैंड के बीच की घटना.

 

10:03 AM

Jaipur News: RGHS लाभार्थियों के लिये राहत भरी खबर. RGHS लाभार्थियों को मिलेगी डोर स्टेप डिलीवरी की सुविधा. लाभार्थी घर बैठे मंगा सकेंगे अपनी आवश्यक दवाएं. वित्त बजट सेकेट्री देबाशीष पृष्टी ने जारी की नई गाइडलाइन. RGHS अधिकृत दवा विक्रेता संघ ने कहा- योजना के सफल क्रियान्वयन में किया जाएगा पूरा सहयोग.

 

10:01 AM

Reasi: कश्मीर में हुए आतंकी हमले में चौमूं के पांच लोग हुए लापता.

09:59 AM

Jaisalmer News: पोकरण पुलिस थाने में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास. धारदार वस्तु से प्राइवेट पार्ट काट किया आत्महत्या का प्रयास, देर रात बस स्टैंड पर भाई बहन पर हमले के आरोप में पुलिस ने लिया था हिरासत में, गंभीर हालत में अब्दुल वासीद को लाया गया पोकरण अस्पताल, पोकरण अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद किया जोधपुर रेफर.

 

09:52 AM
Kashmir Terrorist Attack News जम्मू कश्मीर में यात्रियों पर हमले में जयपुर के 4 यात्रियों की मौत की खबर है. हादसे में पूजा सैनी, राजेंद्र सैनी, ममता सैनी, टीटू (2 वर्ष) की मौत हुई है.
09:51 AM

Chomu News: कश्मीर में हुए आतंकी हमले का मामला. आतंकियों ने बस चालक के मारी गोली, बेकाबू होकर बस गिरी गहरी खाई में. बस में सवार 10 लोगों की मौत, 33 लोग घायल. हादसे में चौमूं के पांच लोग भी हुए लापता. अपने परिवार के साथ वैष्णो माता के दर्शन के लिए गए थे लोग. हालांकि पवन नाम के शख्स से परिजनों की हुई बात. पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने CM भजनलाल से की दूरभाष पर की बात. इधर रामलाल शर्मा ने परिजनों को भी बंधाया ढाढस. CM के निर्देश के बाद प्रशासन भी हुआ तत्काल सक्रिय.

 

09:46 AM

Kashmir Attack News: जम्मू के रियासी में आतंकियों ने बस पर हमला किया. बस में ज्यादतर सवारी यात्री उत्तर प्रदेश, दिल्ली, नोएडा और राजस्थान से हैं। घायल हुए यात्रियों को जिला अस्पताल रियासी कटरा के नारायण अस्पताल और जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया है. घायलों में जयपुर निवासी 19 वर्षीय पवन पुत्र राम लाल भी शामिल हैं. जिनको कटरा के नारायणा हॉस्पिटल में रेफर किया गया है , जम्मू के एडीजीपी  ने ट्वीट करके कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. 

01991-245639 जिला एमरजेंसी कंट्रोल रुम 
 
पीसीआर रियासी  01991-245076)

पीसीआर जम्मू : 0191-2542000

अन्य नंबर -- 9419839557.

01:04 AM

Rajasthan Live News: 

जम्मू में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले का मामला.जयपुर के चार लोगों की आतंकी हमले में हुई मौत.मुरलीपुरा निवासी पवन सैनी हमले में गंभीर घायल .पवन की पत्नी पूजा और बेटे लिवांश की हुई मौत .24 जून को मासूम लिवांश का था दूसरा जन्मदिन .2 साल का होने वाला था लिवांश इसीलिए गया था परिवार वैष्णो देवी दर्शन करने.परिवार कर रहा था लिवांश के जन्म दिवस की तैयारी.आतंकी हमले के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़.

Trending news