Dungarpur News: पैंथर का पिंडावल गांव में आतंक, 89 भेड़ों और मेमनों का किया शिकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1063716

Dungarpur News: पैंथर का पिंडावल गांव में आतंक, 89 भेड़ों और मेमनों का किया शिकार

डूंगरपुर जिले (Dungarpur News) के साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में पैंथर ने आतंक मचाते हुए बाड़े में बंधी 89 भेड़ों और मेमनों का शिकार कर डाला. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया वही ग्रामीण दहशत में है.

पैंथर 89 भेड़ों और मेमनों का शिकार करने के बाद वहां से भाग गया.

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर जिले (Dungarpur News) के साबला थाना क्षेत्र के पिंडावल गांव में पैंथर ने आतंक मचाते हुए बाड़े में बंधी 89 भेड़ों और मेमनों का शिकार कर डाला. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया वही ग्रामीण दहशत में है. मामले के अनुसार पिंडावल गांव के पूर्व सरपंच कमलजी मीणा के नए मकान के पास बाड़े में भेड़ें बंधी हुई थी. चार भेड़ मालिक दोपहर के समय भेड़ के मेमनों को छोड़कर दूसरी भेड़ो को लेकर चराने के लिए साबला सोनगिरी की पहाड़ी के ओर गए थे. इसके बाद पीछे से बाड़े में बंधी भेड़ें और उसके मेमनों को पहाड़ी की ओर से आये पैंथर ने अपना शिकार (Panther attack in Dungarpur) बनाया. 

पैंथर 89 भेड़ों और मेमनों का शिकार करने के बाद वहां से भाग गया. पूर्व सरपंच कमलजी और भेड़ मालिक वापस लौटे तो भेड़ों को मरा और घायल देखकर होश उड़ गए. भेड़ों के गले, पेट और शरीर पर कई जगह चोंट के निशान थे. शरीर से खून निकल रहा था, जिसे देखकर भेद मालिकों ने पैंथर के हमले का अनुमान लगाया. पैंथर के हमले से वालाई निवासी कालिया गायरी के 35 मेमनों और दो भेड़ो सहित 37 भेड़ों का शिकार किया. वहीं सागोट निवासी कांति मीणा के 30, दौलपुरा निवासी सवीया गायरी के 14 मेमने और 3 बकरी के बच्चे, मुंगेड़ निवासी गमीरा गायरी के 8 मेमनों को मौत के घाट उतार दिया. 

यह भी पढ़ें: राहत भरी खबर: कोरोना मामले तो तेजी से बढ़ रहे पर हॉस्पिटलाइजेशन है काफी कम

घटना की खबर मिलते ही साबला थाना प्रभारी मनीष खोईवाल मौके पर पहुंचे. तहसीलदार नरेंद्रसिंह, वन विभाग के वनपाल चंद्रवीर और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं पशुपालन विभाग की टीम भी आ गई. अधिकारियों ने बताया कि पैंथर के हमले में 9 भेड़ें घायल हालात में है. पशु चिकित्सकों की टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया है. पैंथर की संख्या एक से ज्यादा बताई जा रही है जिस कारण इतनी संख्या में भेड़ों का शिकार किया. पूर्व सरपंच ने बताया कि पास के सोनगिरि पहाड़ी के पास पैंथर का मूवमेंट कई बार देखा गया है. पहले भी कई बार पैंथर में मवेशियों के शिकार किया है.

Report: Akhilesh Sharma

Trending news