शहर में आयोजित होने वाले कांग्रेस पार्टी के नव संकल्प शिविर को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. कांग्रेस के नव संकल्प से पहले उदयपुर शहर का कायाकल्प हो गया है.
Trending Photos
उदयपुर: शहर में आयोजित होने वाले कांग्रेस पार्टी के नव संकल्प शिविर को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. कांग्रेस के नव संकल्प से पहले उदयपुर शहर का कायाकल्प हो गया है. शहर के प्रमुख चौराहे और मार्ग पुरी तरह से सजधज कर तैयार हो गए हैं. वहीं, शेष बचे कार्य को भी युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी को नई ऊर्जा प्रदान करने के साथ पार्टी के नेताओं में जोश भरने के मकसद से पार्टी मेवाड़ की धरा पर राष्ट्रीय नव संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है. पार्टी को इन ऊर्जा देने से पहले सरकार ने उदयपुर शहर को नई ऊर्जा प्रदान की है. वैसे तो उदयपुर शहर अपनी खूबसूरती को लेकर देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान रखता है, लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने यहा पर अपने नव संकल्प शिविर के आयोजन का फैसला लिया तो शहर को सजाने में पूरा प्रशासनिक अमला जुट गया. कुछ ही दिन में शहर के वे मार्ग जो लम्बे समय से खस्ता हाल में पड़े थे, वहां पर डामरी करण कर उन्हें चकया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए राहुल गांधी ट्रेन से आएंगे उदयपुर,जानें पूरा शेड्यूल
रोड के बीच में लगें डिवाइडर पर रंगरोगन किया जा रहा है. शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी संवारा जा रहा है, जिससे वो ओर भी चमक उठे हैं. नव संकल्प शिविर का आयोजन कोडियात इलाके में स्थित ताज अरावली रिसोर्ट और अनंता रिसोर्ट में होना है. ऐसे में जिस रूट से वीआईपी लोग होटल पहुंचेंगे उन रूट पर विशेष तैयारी की जा रही है.
रोड पर लगे झंडे-बैनर
नव संकल्प शिविर की तैयारियों को लेकर उदयपुर शहर के प्रमुख मार्ग और चौराहे कांग्रेस पार्टी के झंडे और बेनर से पटने लगे हैं. आयोजन स्थल से सिटी रेवले स्टेशन पर कांग्रेस पार्टी और यूथ कांग्रेस के झंडे लगाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा. तो वही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के स्लोगन के साथ बडे बडे फ्लैक्स भी लगाए गए हैं. ऐसे में पूरा शहर कांग्रेस के रंग में रंगा नजर आ रहा है.
रिपोर्टर- अविनाश जगनावत