छावनी में तब्दील हुआ उदयपुर का अरावली रिसॉर्ट, अब तक बाड़ेबंदी में पहुंचे ये बड़े मंत्री और विधायक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1206414

छावनी में तब्दील हुआ उदयपुर का अरावली रिसॉर्ट, अब तक बाड़ेबंदी में पहुंचे ये बड़े मंत्री और विधायक

आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. विधायकों की सेंधमारी रोकने के लिए पार्टी ने कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों की उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में बाड़े बंदी की है. अब तक आठ मंत्रियों सहित 66 विधायक ताज अरावली रिसोर्ट में पहुंच चुके हैं. 

आज शाम तक शेष बचे विधायक और मंत्री भी रिसोर्ट पहुंच जाएंगे.

Udaipur: आगामी राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है. विधायकों की सेंधमारी रोकने के लिए पार्टी ने कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों की उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में बाड़े बंदी की है. अब तक आठ मंत्रियों सहित 66 विधायक ताज अरावली रिसोर्ट में पहुंच चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या सचिन पायलट भी होंगे कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी में शामिल, वसुंधरा राजे ने दिया बड़ा बयान

उदयपुर की होटल ताज अरावली में हो रही कांग्रेस पार्टी के विधायकों की बड़े बंदी के क्रम में गुरुवार देर रात करीब 2:00 बजे एक बस में कांग्रेस के विधायक उदयपुर पहुंचे. वहीं, शुक्रवार सुबह मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला और परसादी लाल मीणा भी उदयपुर पहुंचे. अब तक आठ मंत्री के साथ 66 विधायकों की ताज अरावली रिसोर्ट में नाकेबंदी कर ली गई है. विधायकों की बड़े बंदी को लेकर ताज अरावली रिसोर्ट को पूरी तरह से पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. रिसोर्ट के आसपास के इलाके में तीन स्तरीय सुरक्षा चक्र तैयार किया गया है. जहां पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. मुख्य मार्ग पर ही पूरी तरह से चेकिंग करने के बाद ही पुलिस के जवान रिसोर्ट वाले रोड पर किसी को जाने दे रहे हैं. एडिशनल एसपी कुंदन कावरिया सहित तीन डिप्टी और आधा दर्जन से भी ज्यादा सी आई इस सुरक्षा चक्र में लगे हुए हैं.

रिसोर्ट के अंदर जाने वाले मेहमानों की भी पूरी तरह से जांच की जा रही है. संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज शाम तक शेष बचे विधायक और मंत्री भी रिसोर्ट पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खबर: खरीफ की बुवाई की तैयारियों में जुटा कृषि विभाग, जानिए इस साल का लक्ष्य

अब तक ये मंत्री और विधायक पहुंचे है उदयपुर
गोपाल मीणा, गंगा देवी, कृष्णा पूनिया, प्रीति शक्तावत, मनीषा पवार, सफिया खान, रफीक खान, ममता भूपेश, शकुंतला रावत, टीकाराम जोली, भंवर सिंह भाटी, सुखराम बिश्नोई, कानू खान, जीआर खटाना, रामनारायण मीणा, अशोक बेरवा, पृथ्वीराज मीणा, हरीश मीणा, सुरेश मोदी, मुकेश भाकर, आलोक बेनीवाल, दीपचंद, अमित चाचण, गणेश घोघरा, जितेंद्र सिंह, जेपी चंदेलिया, मनोज मेघवाल, महेंद्र विश्नोई, प्रशांत बैरवा, इंदिरा गुर्जर, हीराराम मेघवाल, रामनिवास गवारिया, कांति मीणा, पदम राम मेघवाल, रामकृष्ण विश्नोई, मदन प्रजापत, मेवाराम जैन, राकेश पारीक, संदीप चौधरी, बाबूलाल नागर, कुशवीर सिंह, सुरेश टांक, राजकुमार, अर्जुन बामनिया, हेमा राम चौधरी, राजेंद्र पारीक, महादेव सिंह खंडेला, गायत्री देवी, इंदिरा मीणा, निर्मल सहरिया, मंजू मेघवाल, विनोद चौधरी, ज़ैद खान, अमीन खान, हकीम अली, अमर सिंह जाटव, भरोसी लाल जाटव, लोकेश, लक्ष्मण मीणा, जगदीश, चेतन चौधरी, भजन लाल जाटव, ओम प्रकाश हुडला, रामसिंह कसावा, बीडी कल्ला, परसादी लाल मीणा.

Report: Avinash Jagnawat

Trending news