हत्या के विरोध में व्यापारियों ने इलाके के बाजार बंद कर दिए हैं. पुलिस मौके पर तैनात है. मामले में दो आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
Udaipur: उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की नृशंस हत्या कर दी गई है. पूरे देश में इस घटना का विरोध किया जा रहा है. घटना के बाद प्रदेश में इंटरनेट की सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. साथ ही कुछ इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. घटना के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने घटना का विरोध किया और प्रतिक्रिया ट्विटर के जरिए दी है.
बीजेपी नेता नुपूर शर्मा के सपोर्ट में टेलर कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर की थी. जिसके बाद मंगलवार शाम को कन्हैयालाल की बीच बाजार में हत्या कर दी गई. घटना का विरोध करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ''भयभीत...उदास...नाराज.''
Horrified… sad…. ANGRY… !#KanhaiyaLal
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 28, 2022
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' एक सच्चा हिंदू बनना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव होता जा रहा है. जीवित रहने के लिए या तो अर्बन नक्सल बनें या गुमनाम हो जाएं या मारे जाएं.''
It’s becoming impossible to be a Truthful Hindu and survive in Hindu-sthan.
To survive either become an #UrbanNaxals or become anonymous. Or be dead.
Raliv, Galiv, Chaliv. #KanhaiyaLal #Udaipur pic.twitter.com/4Es8E9zmna
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 28, 2022
सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, यह बिल्कुल अस्वीकार्य है. दोषियों पर कानून द्वारा मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें तुरंत दंडित किया जाना चाहिए.''
It's all gone mad!
This is sick, depraved and absolutely unacceptable. The culprits must be tried BY THE LAW & punished immediately.
Please remember that ALL communal hatred & violence are unacceptable.
Sad that India is suffering every day, because of religion in politics. https://t.co/sscXGsxYYX
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 28, 2022
बता दें कि कुछ समय पहले नुपुर शर्मा ने पैंगम्बर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद उनके बयान पर खूब हंगामा हुआ. हालांकि उसके बाद उन्हें बीजेपी प्रवक्ता के के पद से हटा दिया गया था, और उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया था.
अभिनेत्री स्वारा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' निंदनीय और निंदनीय.. अपराधियों के साथ कानून के अनुसार तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए! जघन्य अपराध.. अन्यायपूर्ण!''
Despicable and utterly condemnable.. The perpetrators should be dealt with promptly and strictly, as per law! Heinous crime.. Unjustifiable!
As one often says.. if you want to kill in the name of your God, start with yourself!
Sick sick monsters! #UdaipurHorror https://t.co/bvf5T2sr0l— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 28, 2022
वहीं अपने बेबाक बयानों से पहचान रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है. कंगना ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, '' नुपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई. हत्यारे दुकान में घुसे और नारे लगाने लगे.''
ये था मामला
बता दें कि उदयपुर में युवक पर धारदार हथियारों से तबाड़तोड़ हमला किया गया और उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मामला मालदास स्ट्रीट इलाके का है. शुरूआती जांच में पुलिस का कहना है कि मृतक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की थी.