Udaipur News:डीएम अरविंद पोसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,अधिकारियों दिए को दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2184639

Udaipur News:डीएम अरविंद पोसवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,अधिकारियों दिए को दिए निर्देश

Udaipur News:उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल आज दोपहर बाद कानोंड पहुंचे.जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.वहीं शहर में सप्लाई हो रहे मठमेले और बदबूदार पानी को लेकर शिकायत की.

Udaipur News

Udaipur News:उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल आज दोपहर बाद कानोंड पहुंचे.जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.जिसकी सूचना मिलने पर कई नगरवासी भी कानोंड चिकित्सालय पहुंचे व सीएचसी एवं नगर की एक-एक समस्याओं से जिला कलेक्टर को अवगत कराया.वहीं शहर में सप्लाई हो रहे मठमेले और बदबूदार पानी को लेकर शिकायत की. 

जिस पर जिला कलेक्टर सीएचसी का निरिक्षण करने के बाद जलदाय विभाग केफील्टर प्लांट पहुंचे.जहां पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जल्द व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश दिए. साथ ही नगर में टूटी सड़कों को लेकर भी जिला कलेक्टर ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी सड़कों को ठीक करवाने के प्रयास किए जाएंगे.

सीएचसी में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर उनको मिलने वाले इलाज को लेकर जानकारी ली साथ ही इस दौरान मरीजों के परिजनों व नगरवासियों ने बताया कि कई बार आईवी सेट नहीं मिलते हैं जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को बुलाकर इस मामले की जानकारी और आगे से इसकी शिकायत नहीं मिलने साथ ही सभी दवाईयां समय पर मंगवा कर मरीजों को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. लंबे समय से

बंद पड़े ब्लड बैंक ,ऑक्सीजन प्लांट, एक्सरे मशीन सहित सीएससी में डॉक्टरों की कमी जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ व सर्जन के पद सहित अन्य रिक्त भरने सहित कई समस्याओं से जिला कलेक्टर को नगरवासीयो ने अवगत कराया जिस पर जल्द सभी समस्याओं का निराकरण करवाने एवं डॉक्टर लगाने की बात कही.

इस दौरान जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बरामदे में सुलाये हुए मरीजों को तुरंत वार्ड में शिफ्ट करने के निर्देश दिए साथ ही सीएससी प्रभारी को पाबंद किया कि वार्ड में जगह होने के बाद भी भी मरीजों को बरामदे में क्यों सुलाया जा रहा है दांत की एक्स रे मशीन मगवाने के लिए निर्देशित किया.

जिला कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गर्मी के मोसम में मौसमी बीमारियों को देखते हुए, चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई कमियां पाई गई जिस पर प्रभारी व ब्लॉक सीएमएचओ को सभी कमियो को दूर करने के लिए निर्देशित किया गया. वहीं शहर वासियों ने गायनीक डॉक्टर लगाने की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने बताया कि स्टाफ को लेकर उच्च अधिकारियों को बात कर स्टाफ की कमी को भी दूर किया जाएगा. 

वहीं वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर भी उपचार के बारे में जानकारी ली तो वहीं डेंटल वार्ड में डॉक्टर होने के बावजूद भी उपकरणों की कमी के चलते मरीजों को उपचार नहीं मिलने पर जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ से बात कर उपकरण खरीदने व 10 दिन में डेंटल वार्ड को शुरू करने की बात कही वही चिकित्सा विभाग की योजनाओं को बाहर प्रदर्शित करने के लिए चिकित्सालय प्रभारी को निर्देशित किया.

निरीक्षण के दौरान कानोड़ तहसीलदार रणजीत सिंह यादव , भींडर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ साकेत जैन, पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, पार्षद पारस नागौरी, भवानी सिंह चौहान, हेमंत त्रिवेदी, चन्द्र शेखर श्रीमाली, बजरंग दास वैष्णव, महावीर दक सहित कई नगरवासी, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:Rajasthan Lok Sabha Election 2024:पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा-भारत में चुनाव निष्पक्ष होंगे या नहीं...

 

Trending news