अमूमन पुलिस महकमे में आलाधिकारियों के सामने पुलिस के जवान कभी नहीं बैठते हैं. वहीं इस थाने का नजारा कुछ अलग ही था. कांस्टेबल जितेंद्र सिंह अपने आला अधिकारियों के साथ बैठे हुए थे.
Trending Photos
Salumbar: अमूमन पुलिस महकमे में आलाधिकारियों के सामने पुलिस के जवान कभी नहीं बैठते हैं. वहीं इस थाने का नजारा कुछ अलग ही था. कांस्टेबल जितेंद्र सिंह अपने आला अधिकारियों के साथ बैठे हुए थे. वहीं उसके आसपास सलूम्बर उपाधीक्षक सुधा पालावत, थाना अधिकारी हनवंत सिंह के अलावा एएसआई, हेडकांस्टेबल और सीनियर पुलिस जवान उस कांस्टेबल खड़े थे.
यह भी पढ़ें: आदिवासी परिवार की शादी में थानाधिकारी ने निभाई नुत पेरावनी की रस्म, बना चर्चा का विषय
दरअसल कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह की आगामी 18 फरवरी को शादी है. विभाग से छुट्टी मिलने पर वह घर जा रहे थे. थाना पुलिस के सभी जवान व अधिकारी शादी में शरीक नहीं हो पा रहे थे. इसके लिए थाने के सभी जवान, थाना अधिकारी व उपाधीक्षक समेत पूरा स्टाफ उसके धर्म माता-पिता, भाई-बहन बनकर उसकी थाने में ही हल्दी रश्म की. यही नहीं ढोल व शहनाई की धुन पर थाना परिसर में उसकी बिन्दौली निकाली गयी. बिन्दौली के दौरान जवान को परिवार की कमी नहीं खलने दी.
थाने के लाडले हैं जितेंद्र सिंह
दरअसल जितेंद्र सिंह थाने में कांस्टेबल हैं. वो सभी से छोटे हैं. जिसकी वजह से वह लाडले बने हुए हैं. अब जब शादी करने के लिये छुट्टी लेकर जा रहे थे तो कोई भी उनकी शादी में थाना स्टाफ व परिवार की कोई कमी नहीं खले इसके लिए सभी ने परिवार के सदस्यों का धर्म निभाकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया.
18 को होगी शादी
खाखरा खेड़ा झाड़ोल निवासी जितेंद्र सिंह की शादी 18 तारीख को सम्पन्न होगी. उसकी शादी मेवाड़िया झीलवाड़ा निवासी विरल कुंवर के संग संपन्न होगी. थाने में पदस्थापित कांस्टेबल जितेंद्र सिंह को एक कुर्सी पर बिठाकर कर सलूंबर थाने में कार्यरत नौजवान पुलिस सबसे कम उम्र के जितेंद्र सिंह की शादी के उपलक्ष में सर्वप्रथम पुलिस ने परिवार का रस्म अदा किया. सभी पुलिस के नौजवान साथियों वह पूरे स्टाफ के द्वारा गाजे बाजों के साथ में शादी की रस्मों को पुलिस थाने में निभाते हुए कांस्टेबल को हल्दी लगाई और जमकर थिरके.
Reporter- Avinash Jagnawat