Desi Jugaad: जुगाड़ की एक से एक वीडियो आपने देखी होगी. पर ट्रेन के अंदर का ये जुगाड़ देख आप कहेंगे कि ये तो कमाल धमाल है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने चलती ट्रेन में प्रोजेक्टर और चादर की मदद से अपने सीट वाले एरिया को एक छोटे सिनेमा हॉल में बदल दिया. वीडियो को _anju_.singh_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-