Jaipur News: जयपुर में अनुबंधित बस चालक पर बस चालाते समय मोबाइ चालाने पर कार्रवाई की गई है. रोडवेज की हिंडौन डिपो की बस शाम 4 बजे रवाना हुई थी. इस दौरान रास्ते में पूरे समय ड्राइवर मोबाइल देखते हुए बस चलाता रहा. इस दौरान घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद रोडवेज प्रशासन ने कार्रवाई की है. अनुबंधित बस चालक को ब्लैक लिस्ट किया गया है.