Video ThumbnailVideo Thumbnail

jaipur news: रैगिंग का वीडियो वायरल, चाकू की नोक पर मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटा

Zeenews Web Team | Sep 14, 2024, 04:00

jaipur news: जयपुर से बड़ी खबर है जहां स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. महेंद्र कुमार नाम के छात्र के साथ क्लास रुम में मारपीट. जिसके बाद पीड़ित छात्र ने थाने में दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. ये दबंगई गवर्नमेंट ITI कॉलेज के सीनियर छात्र की है. जिसने मुर्गा बनाकर चाकू की नौक पर मारपीट की. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो