Jitiya Vrat 2023: जितिया व्रत (Jitiya Vrat ) का शास्त्रों में विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जितिया का व्रत किया जाता है. जीवित्पुत्रिका यानी जितिया व्रत इस साल 6 अक्टूबर (kab hai Jitiya Vrat) (शुक्रवार) को रखा जाएगा. आइये जानते हैं यह व्रत कब है. इसके साथ ही शुभ मुहूर्त और महत्व के बारे में जानते हैं...
जितिया व्रत का (Jitiya Vrat Shubh Muhurat) शुभ मुहूर्त. अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 46 मिनट से शरू होगा और दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 38 मिनट से शुरू होगा और 05 बजकर 28 तक रहेगा. अष्टमी तिथि का प्रारंभ: 6 अक्टूबर, सुबह 6 बजकर 34 मिनट से होगा. अष्टमी तिथि समाप्ति: 7 अक्टूबर, सुबह 08 बजकर 08 मिनट पर होगी. वहीं जितिया व्रत का पारण (Jitiya Vrat ka Paran Samay) 7 अक्टूबर को सुबह 08 बजकर 10 मिनट के बाद