Video ThumbnailVideo Thumbnail

Railway accident: अलवर में मालगाड़ी के 3 डिब्बे हुए बेपटरी, अलवर-मथुरा ट्रैक हुआ बाधित

Zeenews Web Team | Jul 21, 2024, 09:09

Railway accident, Alwar News: अलवर में रेल हादसा हो गया. यार्ड से निकली मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से पलट गए. अलवर-मथुरा ट्रैक बाधित हो गया. आज गुरु पूर्णिमा और मुड़िया पुनो के अवसर पर लाखों यात्री गोवर्धन मथुरा वृंदावन जाते हैं. रेलवे यार्ड से निकलकर रेवाड़ी के लिए मालगाड़ी को जाना था. 

More Videos

ट्रेंडिंग वीडियो